(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। सैन समाज के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयेाजन दादरी नगर के देहाती ठाठ में किया गया। आयोजन के दौरान भारतीय जनता पार्टी द्वारा बतौर जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर हड़ौदी को नियुक्ति प्रदान करने पर उन्हें सम्मानित किया गया। आयोजन की अध्यक्षता सैन समाज जिला प्रधान जोगेंद्र सिंह मानकावास द्वारा की गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधायक सुनील सांगवान, उमेद पातुवास, नगर परिषद चेयरमैन बख्शीराम सैनी, सांसद धर्मबीर के पुत्र मोहित चौधरी व गणमान्य लोगों ने शिरकत की। मंच के माध्यम से सभी का स्वागत फूल मालाओं के साथ किया गया।
सभी अतिथियों ने सैन समाज के कार्यों की सराहना करते हुए सामाजिक कामों के अधिक से अधिक सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया
इसके साथ ही सभी अतिथियों को सैन समाज द्वारा स्मृति चिहन भेंट करते हुए सम्मानित किया गया। सभी को पगड़ी पहनाते हुए सम्मानित किया गया। सैन समाज द्वारा जरूरतमंदों के लिए उठाए जा रहे कदमों व किए जा रहे कार्यों की जानकारी भी उन्हें दी गई। सभी अतिथियों ने सैन समाज के कार्यों की सराहना करते हुए सामाजिक कामों के अधिक से अधिक सहभागिता करने के लिए प्रेरित किया। सभी अतिथियों ने समाज के होनहार अंतरराष्ट्रीय तैराक ईशांत सिंह को मोमेंटो एवं फूलमालाओं से स्वागत किया अवसर पर भाजपा नेता मोहित चौधरी ने कहा कि यह अपने आप में एक अनोखा रिकॉर्ड है जो हमारी धार्मिक आस्था रामसेतु को स्पर्श करके आया है।
राजकीय तौर पर गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंद नागरिक उठाए
जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर हड़ौदी ने कहा कि हमारे प्रदेश व खास कर दादरी क्षेत्र में 36 बिरादरी का भाईचारा सभी के लिए हमेशा से एक मिसाल रहा है। इसी भावना को अधिक से अधिक विकसित करते हुए हम सभी को आगे बढना है। आज समाज में व्याप्त कुरूतियों को समाप्त करने के लिए सभी को साथ मिलकर काम करने की आवश्यकता है। बडे बुुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर हम सभी मिलकर आगे बढे व अपने दादरी क्षेत्र के भाईचारें को अधिक से अधिक बढाते हुए यहा के विकास के लिए हर संभव योगदान दे यही उनकी कामना है। उन्होंने सैन समाज के नागरिकों को भरोसा दिलाया कि समाज व जनहित में उनकी मदद व सहयोग केे लिए वो तथा बीजपी पार्टी हर समय तैयार है। राजकीय तौर पर गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंद नागरिक उठाए। सैन समाज द्वारा उन्हें दिए गए सम्मान को वो हमेशा याद रखेंगे।
विशिष्ट अतिथियों ने कहा कि आज के समय में युवाओं को आगे आकर समाजि व देश हित में काम करने की बहुत जरूरत है। कोई भी क्षेत्र हो वो तभी आगे बढ सकता है जबकि बुजुर्गो का अनुभव व युवाओ ंकी जोश भरी सोच सकारात्मक दिशा में साथ मिलकर काम करे व आपसी प्रेम, सौहार्द, सामंजस्य को बढाए। शिक्षा का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए, जरूरतमंदों की मदद की जाए व प्रतिभाओं को बिना किसी भेदभाव के निखारने में सभी सहयोगी बने। सभी ने सैन समाज के कार्यों की सराहना की।
इस दोरान जिला प्रधान जोगेंद्र सिंह मानकावास, धर्मपाल गुढ़ाना रामकिशन हडोदी नाथूराम चिडिय़ा, उगृसैन बौंद, अवतार पटवारी बलवान घसोला, सुरेश लाखवां, सपना सैन, राकेश रामलवास, प्रेम काकड़ोली, सोमबीर जगरामबास, सरपंच प्रदीप, रविन्द्र गुडाना, छत्र सिंह, छाजू राम बेरला, ज्योति दादरी, उमेद सिंह, सुरेश बलकरा, प्रमोद डोहका सहित सैन समाज के गणमान्य नागरिक व मौजिज व्यक्ति उपस्थित थे।
Charkhi Dadri News : 16 लाख 85 हजार रुपऐ की ग्रांट जारी, दो साल बाद भी नहीं बना रास्ता