Charkhi Dadri News : आमजन के लिए वरदान साबित हो रहे है समाधान शिविर

0
222
Samadhan camps are proving to be a boon for the common people.
समाधान शिविर में आए लोगों से मिलते भाजपा सुशासन विभाग के जिला प्रमुख अधिवक्ता कुलवंत सिंह फौगाट।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आमजन की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर प्रत्येक कार्यदिवस पर सुबह 9 से 11 बजे तक लगाए जा रहे समाधान शिविर आमजन के लिए वरदान साबित हो रहे है। इन समाधान शिविरों के माध्यम से आमजन अपनी विभिन्न समस्याएं दर्ज करवाकर उनका समाधान पा रहे है, जिससे उनका जीवन आसान बन रहा है।

आमजन की समस्याओं का तत्परता से समाधान के लिए प्रदेश सरकार का सराहनीय कदम: फौगाट

यह बात भाजपा सुशासन विभाग के जिला प्रमुख अधिवक्ता कुलवंत सिंह फौगाट ने समाधान शिविरों का लाभ उठाने के लिए नागरिकों का आह्वान करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आमजन की विभिन्न समस्याओं का तत्परता से समाधान करने के लिए यह सराहनीय कदम है, जिसका खासा लाभ आमजन को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि समाधान शिविर के दौरान कोई भी कोई नागरिक अपनी समस्या लेकर आता है तो अधिकारी उनकी समस्या को गौर से सुनते है तथा समयबद्ध तरीके से समाधान भी करते है।

भाजपा जिला प्रमुख सुशासन विभाग के जिला प्रमुख अधिवक्ता कुलवंत फौगाट व भूपेंद्र कौशिक ने लोगों से आह्वान किया कि वे जब भी समाधान शिविर में आए तो उपयुक्त कार्यालय में अपनी लिखित एप्लीकेशन के साथ समस्या की फोटो और वीडियो जरूर लेकर आए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नागरिक समस्या के समाधान को लेकर किसी भी प्रकार के बहकावे व किसी की जालसाजी में ना फंसे।