(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। समाधान शिविरों के आयोजन से विभिन्न सरकारी विभागों में आने वाली शिकायतों का बोझ कर हो रहा है। इन समाधान शिविरों के माध्यम से आमजन को उनकी विभिन्न प्रकार की समस्याएं का त्वरित व प्रभावी समाधान मिल रहा है।
सोमवार को उपायुक्त मनदीप कौर की अध्यक्षता में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर प्रतिदिन समीक्षा के साथ आगे बढ़ रहे हैं। जिसमें जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद हाते हैं। समाधान शिविर में रोजाना हो रही समीक्षा से स्पष्ट है कि विभागों में शिकायतों का बोझ कम हो रहा है।
इन समाधान शिविरों में जनता की फरियाद पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनते हुए उनका मौके पर समाधान करवाने के लिए प्रशासन सजग है। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों में जनता की समस्याओं की सुनवाई से राज्य सरकार व जिला प्रशासन की कार्यशैली के प्रति भी लोगों के विश्वास में बढ़ोतरी हुई है। समाधान शिविरों में पहुंचने वाले नागरिकों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है।