• समाधान शिविर में हो रहा आमजन की समस्याओं का मौके पर समाधान: एसडीएम

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से लघु सचिवालय सभागार में आम जनता की शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए समस्याओं का अविलंब समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है, जिसके चलते यह व्यवस्था जनसेवा को समर्पित सशक्त प्लेटफार्म बन रही है।शुक्रवार को भी हर रोज की तरह सुबह 10 बजे से 12 बजे तक एसडीएम आशीष सांगवान ने समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के साथ मौके पर समाधान सुनिश्चित करते हुए नागरिकों को राहत पहुंचाई तथा कई समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान में शिविर कारगर साबित हो रहे हैं। हरियाणा सरकार की ओर से समाधान प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य शिकायत निवारण प्रक्रिया को व्यवस्थित करना और लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। ऐसे में शिविर में आने वाली शिकायतों की अपडेट रिपोर्ट प्रकोष्ठ के पोर्टल पर अपडेट की जा रही है।

Charkhi Dadri News : एक महीने बाद भी शुरू नहीं हो पाई शहर की ट्रैफिक लाइटें