Charkhi Dadri News : समाधान शिविर बन रहा जन सुनवाई का सशक्त प्लेटफार्म: उपायुक्त

0
165
Samadhan Camp is becoming a powerful platform for public hearing: Deputy Commissioner
समाधन शिविर में लोगों की शिकायतें सुनती उपायुक्त मनदीप कौर।।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से लघु सचिवालय सभागार में उपायुक्त मनदीप कौर द्वारा आम जनता की शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए समस्याओं का अविलंब समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है, जिसके चलते यह व्यवस्था जनसेवा को समर्पित सशक्त प्लेटफार्म बन रही है।

वीरवार को भी हर रोज की तरह सुबह 9 बजे से 11 बजे तक उपायुक्त ने समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के साथ मौके पर समाधान सुनिश्चित करते हुए नागरिकों को राहत पहुंचाई तथा कई समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान में शिविर कारगर साबित हो रहे हैं। हरियाणा सरकार की ओर से समाधान प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य शिकायत निवारण प्रक्रिया को व्यवस्थित करना और लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। ऐसे में शिविर में आने वाली शिकायतों की अपडेट रिपोर्ट प्रकोष्ठ के पोर्टल पर अपडेट की जा रही है।

उन्होंने बताया कि अभी तक जिला में लगे साधान शिविर के माध्यम से कुल 1444 शिकायतें मिली हैं, जिनमें से 1026 यानी 75 प्रतिशत का समाधान किया जा चुका है। बाकी बची शिकायतों पर भी कार्यवाही की जा रही है। कोर्ट केस, अवैध कब्जे आदि से संबंधित शिकायतों के समाधान में कुछ समय लगता है।

जिला के नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार के निर्देशों पर जिला प्रशासन द्वारा प्रत्येक कार्य दिवस में आयोजित किए जा रहे समाधान शिविर में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक लिखित शिकायत लेकर आएं उनकी शिकायतों पर तत्परता से संज्ञान लिया जाएगा।