(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। महिला महाविद्यालय झोझू कलां में इतिहास विभाग तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व द्वितीय के तत्वाधान में हरियाणा शहीदी दिवस के उपल्क्ष्य में ‘शहीदों को नमन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 सुदेश ने बताया कि हरियारणा के वीर क्रान्तिकारी राव तुलाराम की जयन्ती के अवसर पर शहीदों को नमन करने के लिए इतिहास विभाग की छात्राओं तथा स्वयंसेविकाओं के लिए निबन्ध लेखन तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रबन्धक समिति के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह तथा प्राचार्या डॉ. मन्जू सांगवान एवं कार्यक्रम अधिकारी वन्दना बेनीवाल ने वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

डा. मन्जू सांगवान ने बताया कि हमारी स्वतन्त्रता हमारे देश के वीरों की देन है। इसे सहेज कर रखना हर भारतीय का कत्र्तव्य है। इतिहास विभाग की प्रवक्ता डॉ. सुदेश ने राव तुलाराम के जीवन तथा सजीवन आदर्शों पर प्रकाश डाला। निबन्ध प्रतियोगिता में सरिता, किरण कुमारी, संगीता, बन्टी, अमिका, अंशुल, कविता, प्रीती, पल्लवी, सीया, शशी आदि छात्राओं ने भाग लिया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में सीमा, कुसुम, जोनिका, मनीषा आदि छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर मंच संचालन किरण और जोनिका ने किया। प्राचार्या डा. मन्जू सांगवान व डा. सुदेश ने विजेता छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Charkhi Dadri News : पोषण माह के अंतर्गत साप्ताहिक कार्यक्रम के तीसरे दिन खेल प्रतियोगिता का किया आयोजन

Charkhi Dadri News : शत प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप टीम लोगों को कर रही है जागरूक

Charkhi Dadri News : बाहरी लोगों को बाढडा की जनता कभी नहीं करेगी स्वीकार: सोमवीर घसौला