Charkhi Dadri News : ग्रामीण चौकीदारों ने मुख्यमंत्री के पुतले का किया दहन

0
96
Rural watchmen burnt the effigy of the Chief Minister
मुख्यमंत्री नायब सैनी का पुतला फूंकते ग्रामीण चौकिदार।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। हरियाणा ग्रामीण चौकीदार सभा द्वारा जिला स्तरीय प्रदर्शन के उपरांत अपनी मांगों व समस्याओं के हल न होने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पुतले का दहन किया गया। जिला प्रधान वेद प्रकाश मकडाना की अगुवाई में रोष जताने के उपरांत स्थानीय कोर्ट काम्पलेक्स के निकट पूतला दहन किया गया। उन्होंने बताया कि मुख्य मांगों में चौकीदारों को नियमित करना, न्यूनतम वेतन 26 हजार लागू करवाना, ई एस आई को लागू करवाना, आक्सिमक मौत पर कम से कम 5 लाख प्रदान करना सहित अन्य मांगे शामिल है।

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए एसकेएस पूर्व जिला प्रधान व सीआईटीयू जिला कोषाध्यक्ष राजकुमार धिकाडा ने कहा कि यूनियन द्वारा बार बार सरकार व अधिकारिायें को अपना मांग पत्र देने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है। सरकार न तो संगठन से बातचीत कर रही है न ही मांगों का समाधान कर रही है। सरकार कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की झूठी घोषणान करती है। इससे कर्मचारियों में काफी रोष है। अगर सरकार ने मांगों व समस्याओं का समाधान नहीं किया तो आगे चलकर बडे आंदोलन की घोषणा जल्द की जाएगी।आज के प्रदर्शन में प्रदीप झोझू, रोहताश, चमन, जोगेंद्र इमलोटा, अनिल टिकान, धर्मेद्र सहित अन्य साथी शामिल थे।