Charkhi Dadri News : ग्रामीण टयुबवैल आपरेटरों ने अपनी मांगों को लेकर की बैठक, जुलाई के तीसरे सप्ताह सीएम सिटी कुरुक्षेत्रा में रोष प्रकट करने का एलान किया

0
64
Rural tube well operators held a meeting regarding their demands, announced to express their anger in CM City Kurukshetra in the third week of July.
कस्बे की अनाजमंडी में सरकार के खिलाफ एकजुट हुए ट्यूबवैल आपरेटर यूनियन पदाधिकारी।

 

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। कस्बे की अनाज मंडी में भारतीय मजदूर संघ संबंधीत ग्रामीण ट्यूबवैल आपरेटर यूनियन की बैठक आयोजित हुई। इसमें ट्यूबवैल आपरेटरों ने अपनी मांगों को लेकर विचार विर्मश किया करते हुए नाममात्र मानदेय व अन्य सुविधाओं के नाम पर तरह तरह का शोषण करने पर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी देते हुए जुलाई माह के तीसरे सप्ताह में सीएम सिटी कुरुक्षेत्रा पहुंच कर रोष प्रकट करते हुए सीएम नायब सिंह सैनी को ज्ञापन देने का फैसला किया।

ट्यूबवैल आपरेटरों का शोषण सहन नहीं होगा: मुनेश बैनीवाल

कस्बे की अनाज मंडी में हलकाध्यक्ष रमेश बलौदा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए युनियन के प्रदेश अध्यक्ष मुनेश बैनीवाल ने कहा कि ग्रामीण ट्यूबवैल आपरेटरों को कर्मचारियों द्वारा बेवजह परेशान किया जा रहा है उन्हें समय पर मानदेय नहीं दिया जाता तो कहीं पर कर्मचारियों के स्थान पर अन्य का नाम दर्ज किया जाता है या दूसरों को लगा दिया जाता है।

युनियन द्वारा प्रदेश भर में कर्मचारियों की मांगों को लेकर किया जाएगा प्रदर्शन

वही कर्मचारियों द्वारा डाटा कलेक्षन समय पर नहीं देना, पीएफईएसआई सरकार की योजनाओं का लाभ न देना आदि मांगो को लेकर प्रदेश भर में भारतीय मजदूर संघ संबंधित ग्रामीण ट्यूबवैल आपरेटरों न अपनी मांगों को लेकर सीएम सिटी का घेराव करने का फैसला लिया गया। उन्होंने कर्मचारियों की बैठक में कहा कि युनियन द्वारा प्रदेश भर में कर्मचारियों की मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरपंच भी बैवजह से ग्रामीण ट्यूबवैल आपरेटरों को परेशान कर रहे है।

वही कई जगह पर जो नियमित ट्यूबवैल आपरेटर का कार्य करते है उनकी जगह पर अन्य का नाम रजिस्टर में दर्ज किया गया है जिससे कर्मचारियों का शोषण है। इसे युनियन किसी भी तरह से सहन नहीं करेगी। बैठक मेें हलकाध्यक्ष रमेश कुमार, पूनमचंद, उमेद सिंह, राजपाल सिंह, स्नेहपाल, फतेहसिंह, राधेश्याम सिंह, राजकुमार, मनोज, विजय, कृष्ण, संदीप, अनिल कुमार, संजय, रामनिवास, सत्यवीर, अनू, महावीर, नरेश कुमार, अमर, प्रमोद, राजबीर, शेरसिंह, सुमित, सोमबीर, अजीत, पुरू षोतम, राधेश्याम आदि मौजूद रहे।