(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। उपमंडल क्षेत्र के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने रविवार को कस्बे की अनाज मंडी में आपात बैठक आयोजित कर लंबित मांगों पर सरकार की उदासीनता पर रोष जताया तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का पूतला जलाकर विरोध जताया।

बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण सफाई कर्मचारी युनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार जेवली ने की। उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण सफाई कर्मचारियों के साथ सोतेला व्यवहार कर रही वहीं कर्मचारियों की मांगों को लेकर पुर्व सरकार से जो मांगे स्वीकृति की गई थी और सरकार व कर्मियों की आपसी सहमती बनी थी वह आज तक लागू नहीं हुई जिसको लेकर प्रदेश भर के ग्रामीण सपाई कर्मचारियों में रोष बना हुआ है और आज इसको लेकर प्रदेश भर में प्रदेश सरकार का पुतला जलाकर रोष प्रदर्शन किया जा रहा है।

भाजपा और उसके नेता घोर दलित विरोधी और सफाई कर्मचारी विरोधी

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सफाई कर्मियों को पक्का करने की बजाय केवल एक हजार रुपये की मामूली सी बढ़ौतरी करके जले पर नमक छिडक़ने का काम किया है। वहीं सरकार ने सफाई कर्मचारी पोर्टल बनाने की घोषणा करते हुए अपनी मंशा साफ कर दी है की ये सफाई कर्मचारी आगे भी नियमित नहीं होगें और जीवनभर कच्ची नौकरी की मार झेलते रहेंगें। यूनियन नेताओं ने कहा कि 29 नवंबर को विकास एवं पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक के साथ शहरी कच्चे सफाई कर्मियों के बराबर वेतन देने, वेतन में सालाना 3 प्रतिशत की बढ़ौतरी करने तथा रिटायर होने पर 2 लाख रुपये एक मुश्त सहायता देने की बनी सहमति को लागू ना करके हरियाणा सरकार ने वायदा खिलाफी की है। हरियाणा सरकार के इस रुख से बिल्कुल साफ हो चुका है कि भाजपा और उसके नेता घोर दलित विरोधी और सफाई कर्मचारी विरोधी है। ऑनलाइन हाजरी थोपकर सफाई कर्मियों को हमेशा के लिए गुलामी और बेगार की दलदल में धकेलने की साजिश रची जा रही है।

आज खंड स्तर पर सरकार की शवयात्रा/पूतला दहन करके विरोध सप्ताह मनाया जाएगा

यूनियन ने कहा कि अब हरियाणा के 11 हजार ग्रामीण सफाई कर्मचारी चुप नहीं बैठेंगे और इस नाइंसाफी और शोषण के खिलाफ प्रदेश भर में आंदोलन का बिगुल बजाकर आंदोलन को तेज करेंगें। इसके विरोध मेें आज खंड स्तर पर सरकार की शवयात्रा/पूतला दहन करके विरोध सप्ताह मनाया जाएगा। सरकार ने सफाई कर्मियों की अनदेखी की तो 11 अगस्त को सीएम सिटी करनाल में राज्य स्तरीय जोनल प्रदर्शन करते हुए सीएम आवास का घेराव कर आंदोलन को तेज किया जाएगा। इस अवसर पर सफाई कर्मचारी यूनियन सदस्य मनफूल सिंह, सुमेर सिंह, गुणपाल, प्रविण, गोपीराम, शर्मिला, रोशनी, सुरजमुखी, राजबाला इत्यादि मौजूद रही।