(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने अपनी लंबित मांगों का समाधान होने पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला मुख्यालय पर रोष प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम ज्ञापन सौपा और मांगों का जल्द समाधान करने की मांग की।

सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रदेश सचिव सुरेश जेवली ने आंदोलनकारी रोष प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुएकहा कि प्रदेश भर में 11 हजार ग्रामीण सफाई कर्मचारी भाजपा सरकार से नाराज है। उसका मुख्य कारण 29 नवंबर को हरियाण सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक विकास एवं पंचायत विभाग की अध्यक्षता में जो मांगों पर सहमती बनी थी ग्रामीण सफाई कर्मचारियों को नियमित करने, शहरी सफाई कर्मचारियों के सम्मान वेतन देने, सालाना 3 प्रतिशत मानदेय बढोतरी करना, सेवानिवृति पर एकमुश्त 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की सहमति बन चुकी थी। इस बारे विभाग ने फाईल तैयार करके आपके पास स्वीकृति के लिए भेजी गई थी।

लेकिन आपने उसको अनदेखा कर दिया। उन्होंने कहा कि काफी परेशानी के साथ कहना पड़ रहा है कि सरकार के साथ जो सहमति बनी थी उनको दरकिनार करते हुये एकतरफा तरीके से एक हजार रूपये बढ़ाने की घोषणा करके एक बार फिर मानदेय में गैर बराबरी को कायम रखने के ना केवल अपने संकल्प को दोहराया है बल्कि सफाई कर्मचारी पोर्टल के माध्यम से 13 हजार रूपये मानदेय पर नये सफाई कर्मचारी भर्ती करके असमानता की खाई को ओर ज्यादा गहरा करने का सकेंत दे दिया है। सरकार के इस रूख से प्रदेष के 11 हजार ग्रामीण सफाई कर्मियों में ये संदेश चला गया कि वर्तमान भाजपा सरकार जिन्दगी भर कच्चे और कम वेतन पर काम लेकर दयनीय जीवन जीने के लिए ही मजबूर कर रही है।

गांव के चौकीदार को ये लाभ मिलता है जिसकी अधिसूचना आपके ही पंचायत विभाग ने की है तथा आशा वर्कर्स ओर आगंनबाड़ी वर्करों को भी ये लाभ मिलता है। जिसकी अधिसूचना भाजपा की सरकार ने की है। जब ग्रामीण चौकीदारों, आशा व आंगनबाड़ी वर्करों को ये लाभ मिलता है तो ग्रामीण सफाई कर्मियों से सरकार भेद भाव कर रही है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम में लगे किसी कर्मचारी की मौत होगी तो उसके परिवार के किसी सदस्य को उसकी जगह पर नौकरी मिलेगी। परन्तु ग्रामीण सफाई कर्मियों न ऐसा कौस सी गलती की है कि कर्मचारी के आकस्मिक निधन के बाद उसके परिवार के सदस्य को ये ग्रामीण सफाई कर्मचारी की भी नौकरी ना मिल पा रही है। रोष प्रदर्शन कार्यक्रम में सफाई कर्मचारी यूनियन सदस्य मनफूल, सुरेश कुमार, संजय जीतपुरा, राजकुमार, कमलेश भैरवी, सुमन आदि मौजूद रही।