Charkhi Dadri News : जिला विकास योजना से ग्रामीण विकास को 7 करोड़ के रुप में मिला बड़ा बजट, बाढड़ा विधानसभा को मिले 2 करोड़ 82 लाख

0
265
Rural development got a big budget of Rs 7 crore from District Development Scheme, Badhra Assembly got Rs 2 crore 82 lakh.
बीडीपीओ कार्यालय बाढड़ा।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। जिला ग्रामीण विकास योजना से जिले के सभी चार खंड क्षेत्रों में 7 करोड़ 3 लाख 61 हजार की राशी से विकास कार्य करवाए जाऐंगे। इस राशी से बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 3 करोड़ से गली निर्माण, पेयजल व अन्य सुविधाओं पर खर्च किया जाएगा।

विधायक सुनील सांगवान व विधायक उमेद पातुवास के परामर्श से दादरी जिले के लिए 7 करोड़ 3 लाख 61 हजार की राशी स्वीकृत की गई है

जिला उपायुक्त मुनीष शर्मा की अध्यक्षता में दादरी जिले के विकास योजना बजट वर्ष 2024-2025 के बारे में जानकारी देते हुए दी केन्द्रिय सहकारी बैंक चेयरमैन सुधीर चांदवास ने बताया कि विधायक सुनील सांगवान व विधायक उमेद पातुवास के परामर्श से दादरी जिले के लिए 7 करोड़ 3 लाख 61 हजार की राशी स्वीकृत की गई है।

इसमें बाढड़ा खंड के गांव आर्यनगर में शमशान घाट के लिए दिवार के लिए 9 लाख 98 हजार, बाढड़ा में सतनाली रोड़ से कृष्ण कुमार, बग्गीलोट से शमशान घाट तक सडक़ निर्माण 15 लाख 38 हजार, चांदवास में मुख्य सडक़मार्ग से ब्रिगेडियर सत्यव्रत श्योराण के फार्महाऊस तक सडक़ निर्माण 10 लाख 13 हजार, डोहका दिना को 7 लाख रुपये, डुडीवाला किशनपूरा को 30 लाख 10 हजार, गोपी को 16 लाख, हंसावास कलां को 6 लाख 90 हजार, काकड़ौली हुक्मी को 12 लाख 50 हजार, काकड़ौली सरदारा को 15 लाख, कारीदास को 4 लाख 99 हजार, नांधा को 12 लाख 30 हजार, रामपूरा को सात लाख, कारी आदू 2 लाख 35 हजार का बजट स्वीकृत किया गया।

झोझूकलां खंड में गांव आदमपूर को 15 लाख 33 हजार, बधवाना को 8 लाख 90 हजार, बडराई को 4 लाख 85 हजार, बलाली को 5 लाख 51 हजार, बालरोड़ को 4 लाख 99 हजार, बिंद्राबन को 4 लाख 99 हजार, चंदेनी को 22 लाख 63 हजार, चांगरोड़ को 4 लाख 50 हजार, चिडिय़ा को 4 लाख 99 हजार, डाढी छिल्लर को 11 लाख 99 हजार, दातोली को 23 लाख 68 हजार, गुडाना को 1 लाख 78 हजार, जावा को 9 लाख 40 हजार, कलियाणा को 4 लाख 85 हजार, माईकलां को 5 लाख 78 हजार, पिचौपा कलां को 16 लाख 50 हजार, तिवाला को 25 लाख 15 हजार रुपये स्वीकृत किया गया।

दादरी खंड में अख्तयारपूरा को 6 लाख, भागवी को 29 लाख 83 हजार, बिगोवा को 17 लाख 3 हजार, चरखी को 3 लाख, ढाणी फोगाट को 1 लाख 95 हजार, घिकाड़ा को 3 लाख 27 हजार, गोठड़ा को 6 लाख, इमलोट को 24 लाख 22 हजार, कन्हेटी को 12 लाख 90 हजार, लोहरवाड़ा को 4 लाख 96 हजार, महराणा को 4 लाख 5 हजार, मकड़ाना को 4 लाख, मकड़ानी को 5 लाख, मोड़ी को 4 लाख, मोरवाला को 19 लाख 60 हजार, नरसिंहवास को 8 लाख 99 हजार, निमली को 14 लाख 50 हजार, रावलधी को 14 लाख, साहुवास को 4 लाख, समसपूर को 1.50 लाख, सांतोर को 14 लाख 7 हजार, सारंगपूर को 3 लाख, सरुपगढ को 4 लाख 97 हजार रुपये का बजट जारी किया गया है

इसके अलावा बोंद खंड में हिंडोल को 15 लाख 54 हजार, अचीना को 14 लाख 50 हजार, बोंद कलां को 4 लाख 98 हजार, बोंद खुर्द को 6 लाख 92 हजार, भागेश्वरी को 4 लाख 99 हजार, कमोद को 15 लाख 37 हजार, कासनी को 13 लाख 50 हजार, कोहलावास को 13 लाख 26 हजार, लांबा को 8 लाख 50 हजार, मालकोष को 4 लाख 98 हजार, मिसरी को 4 लाख 99 हजार, फोगाट को 2 लाख 3 हजार, रानीला को 3 लाख 36 हजार, रणकोली को 12 लाख 52 हजार, सौंफ को 4 लाख 98 हजार, ऊण को 14 लाख 86 हजार का बजट स्वीकृत किया गया है।

सांसद, विधायकों का आभार प्रकट किया

दादरी जिले के वर्ष 2024-2025 विकास योजना बजट स्वीकृत करवाने पर क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों नपे सांसद धर्मबीर सिंह,विधायक सुनील सांगवान व विधायक उमेद पातुवास का आभार प्रकट किया। जिला पार्षद सुनील हड़ौदी, अशोक कादमा, सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष शमशेर पंचगावां, सरपंच राकेश बाढड़ा, सरपंच अनिल नांधा, डा. ज्योति शर्मा, सुरेन्द्र सरपंच अचीना, रामनिवास इमलोटा, चांगरोड़ के सरपंच सरजीत सिंह, अजीत सरपंच जावा, शेरसिंह पूर्व सरपंच कलियाणा, पूर्व सरपंच कर्मबीर बडराई इत्यादि ने सांसद व विधायकों का आभार प्रकट किया है।

यह भी पढ़ें Charkhi Dadri News : जिले में ग्रैप-4 लागू, 15 साल पुराने 3 वाहन इंपाउंड