Charkhi Dadri News : इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मुक्केबाजी चैम्पियनिशप में रुपाणा बॉक्सिंग क्लब के खिलाडियों का हुआ चयन

0
136
Rupana Boxing Club players selected in India Inter University Boxing Championship
इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मुक्केबाजी चैम्पियनिशप में चयनित ख्लिाड़ी।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। रुपाणा बॉक्सिंग क्लब के खिलाडियों द्वारा लगातार अपने विजयी अभियान के तहत पदक जीतते हुए जिले के नाम को रोशन करने का सिलसिला जारी है। अब इस कड़ी में नया नाम जुड़ गया है क्लब की होनहार युवा मुक्केबाजो गगन व प्रविन्द्र ने अपने खेल की बदोलत आगामी दिनों में होने वाले खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी के लिए भी चयन करवाया है। इस चमकदार प्रदर्शन पर खेल प्रेमियों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस विषय में जानकारी देते हुए क्लब संचालक रघुवीर नंबरदार लाडावास व मुख्य कोच कैलाश गिल ने बताया कि हाल ही में 25 दिसंबर से 2 जनवरी तक आल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मुक्केबाजी चैम्पियनिशप जो कि पंजाब के तलवंडी साबो शहर में गुरू काशी यनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की गई इसमें युवा मुक्केबाजो गगन व परविन्द्र ने अपने अपने भारवर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदकों को जीता है। यह एक काफी बडी स्पर्धा थी, इसमें देश भर की करीबन 170 यूनिवर्सिटीज के मुक्केबाजो द्वारा अपनी चुनौती रखी गई थी।

क्लब के दोनों युवाओं ने शानदार खेल दिखाया व अपने अपने वर्ग में हरियाणा के लिए कांस्य पदकों को जीता है

इसमें रूपाणा बाक्सिंग क्लब के परविन्द्र ने 60 किलोग्राम व गगन ने 71 केजी भारवर्ग के तहत अपनी चुनौती रखी थी। इस बडी प्रतियोगिता में पूरे देश से करीबन 3 हजार बाक्सरों द्वारा सहभागिता की गई थी। क्लब के दोनों युवाओं ने शानदार खेल दिखाया व अपने अपने वर्ग में हरियाणा के लिए कांस्य पदकों को जीता है।

सबसे बडी खास बात यह रही कि पूरे हरियाणा से केवल रूपाणा बाक्सिंग क्लब के मुक्केबाज ही मैडल जीतने में सफल हो पाए है। अब आने वाले दिनों में ये दोनों खेलों इडिया यूनिवर्सिटी के लिए भी चयनित हो चुके है।युवाओं की इस उपलब्धि पर प्रदीप गामडी, कुलदीप साहू रानीला, बलबीर दलाल, विरेंद्र ग्रेवाल, अंतर्राष्ट्रीय बाक्सर रक्ष, डंपी पहलवान, विजयपाल सहित मौजिज लोगों ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Charkhi Dadri News : एनएसएस स्वयंसेवाकों को दी गई उल्लास कार्यक्रम की जानकारी