Charkhi Dadri News : ओवरलोड वाहनों पर आरटीए की टीम ने कसा शिकंजा, डेढ लााख का किया चालान

0
115
RTA team tightened its grip on overloaded vehicles, issued challan of Rs 1.5 lakh
आरटीए टीम द्वारा पकड़े गए ओवरलोड वाहन।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। सोमवार देर रात आरटीए टीम ने बाढड़ा क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों पर अपना शिकंजा कसा। टीम ने 2 ओवरलोड वाहनों को पकडक़र डेढ़ लाख रुपए के चालान किए। इसके अलावा 2 वाहनों को बाढड़ा बस स्टैंड पर खड़ा किया गया है। इनमें रोड़ी से भरे हाइवा डंपर के ओवरलोड पाए जाने पर एक लाख एक हजार व ईंटों से भरे एक ट्रैक्टर के ओवरलोड पाए जाने पर 49 हजार रुपए का चालान किया गया है। आरटीए टीम की रेड की सूचना मिलने पर दूसरे ओवरलोड वाहन चालकों के हडक़ंप मच गया।

यहां बता दें 19 जुलाई को चरखी दादरी लघु सचिवालय में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई थी। उसमें ओवरलोडिंग व अवैध खनन का मामला एडवोकेट संजीव तक्षक व अन्य ने जोर-शोर से उठायाथा।

बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे मंत्री मूलचंद शर्मा ने ओवरलोडिंग मामले को गंभीरता से से लिया था और संबंधित अधिकारी को लताड़ लगाते हुए मोटर व्हीकल ऑफिसर को सस्पेंड करने के आदेश दिए थे। इसके अलावा मंत्री ने डीसी व एसपी की अध्यक्षता में ओवरलोडिंग रोकने के लिए कमेटी गठन करने के निर्देश दिए थे। उसके बाद से जिले में ओवरलोडिंग वाहनों पर लगातार कार्रवाई देखने को मिली है।

नारनौल की टीम ने पकड़े थे 10 वाहन

मंत्री की सख्ती पर 20 जुलाई देर रात टीम ने झोझू कलां आदमपुर सडक़ पर गुप्त सूचना के आधार पर नारनौल आरटीए टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए 10 ओवरलोड वाहनों को पकड़ा और 7 लाख 90 हजार 500 रुपए के चालान काटे गए थे। लगातार हो रही इस कार्रवाई से ओवरलोड वाहन चालकों में हडक़ंप मचना शुरू हो गया है।