Charkhi dadri News : डिस्कस थ्रो में जिलास्तर पर प्रथम रहा रोहन

0
134
Rohan stood first in discus throw at district level
जिला स्तर पर रहा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाला विनय।

(Charkhi dadri News) बाढड़ा। कस्बे के बीपीएस नवचेतना स्कूल के विद्यार्थी रोहन ने जिला स्तरीय स्कूली खेलकूद स्पर्धा की डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है। विजेता खिलाड़ी का स्कूल में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। चरखी दादरी के रानीला गांव में आयोजित जिला स्तरीय स्कूली खेलकूद स्पर्धा की डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में बीपीएस नवचेतना स्कूल के विद्यार्थी रोहन ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया है। छात्र की उपलब्धि पर स्कूल संस्था में खुशी का माहौल है। संस्था निदेशक राजेन्द्र सिंह बाढड़ा ने विजेता छात्र रोहन को सम्मानित करते हुए उनको लगातार जीत दर्ज करने पर बधाई दी।

200 मीटर रेस में विनय जिला स्तर पर रहा प्रथम

रानीला के राजकीय वरिष्ठ विद्यालय में जिला स्तरीय स्कूली प्रतियोगिता आयोजित किए गए। जिला स्तरीय स्पर्धा के दौरान गांव बेरला के एमएस वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र माण्ढी निवासी विनय शर्मा ने 200 मीटर दौड में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया और 100 मीटर दौड में द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया। विनय ने अपनी इस उपलब्धि का श्रय माता -पिता के साथ साथ अपने गुरुजनों को दिया है। विनय शर्मा द्वारा शानदार प्रदर्शन किए जाने पर विद्यालय प्रबंधक विनोद कुमार व प्राचार्य जसवंत सिंह ने विद्यालय पहुंचने पर विनय शर्मा को सम्मानित किया व उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। बताया की विनय की खेल रुचि को देखते हुए उसे खेल की हर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, ताकि राज्य और नैशनल स्तर पर किसी भी प्रकार की समस्या न आए। स्कूल प्रबंधक विनोद कुमार ने बताया कि विनय से हमें पूरी उम्मीद है कि व नैशनल स्तर पर जीत दर्ज करेगा और गोल्डन मेडल प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन करेगा। बचपन में अनेक कठिनाइयों का सामना करने के बावजूद भी विनय शर्मा ने अपने खेल पर उसका प्रभाव नही पडऩे दिया बल्कि खेल में निरंतर आगे बढ़ते गए। पूर्व विधायक सुखविन्द्र मान्ढी, पंचायत समिति चैयरमेन प्रतिनिधि आनन्द फौजी, प्राचार्य जसवंत सिंह, प्रेरक संघ राज्य प्रधान मा. विनोद माण्ढी, राजेन्द्र साहब, महेश शर्मा, महावीर कौशिक राकेश फौगाट, बीडीसी अमित, प्रदीप कुमार, कृष्ण आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।