Charkhi Dadri News : बढ़ती महंगाई देश के लिए बनी अभिशाप, महंगाई की कोख से पनप रहा है अपराध: जगत बाढड़ा

0
112
Rising inflation has become a curse for the country, crime is growing from the womb of inflation: Jagat Badhra
ग्रामीणों से मिलते कांग्रेस पूर्व प्रदेश सचिव एवं वरिष्ठ नेता जगत सिंह बाढड़ा।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव एवं वरिष्ठ नेता जगत सिंह बाढड़ा ने कहा कि आज देश व प्रेदेश में महंगाई सारे रिकॉर्ड तोडऩे जा रही है और सरकार है कि हाथ पर हाथ रखकर केवल बयानबाजी में लगी हुई है। महंगाई के कारण गरीब और अमीर के बीच की खाई और भी गहरी हो जाती है । बढ़ती महंगाई के कारण समाज में रिश्वत, भ्रष्टाचार, चोरी, कालाबाजारी लगातार बढ़ रहा है। आम आदमी का जीना ही दूभर होता जा रहा है, रसोई घर से सब्जियां गायब होती जा रही है। तो खाद्य पदार्थों में बढ़ोत्तरी ने रसोई घर का बजट ही बिगाड़ कर रख दिया है।

कोई भी सब्जी 60-80 रुपये प्रति किग्रा से कम नहीं है। प्याज खूब रूला रहा है, टमाटर खूब लाल हो रहा है, नींबू, लहसुन, परवल, खीरा के भी भाव चढ़े हुए है। कालाबाजारी को लगातार बढ़ावा देने वाली इस भाजपा सरकार को जनता सबक सिखाकर रहेगी, कांग्रेस की सरकार बनने पर जमाखोरी और कालाबाजारी में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कांग्रेस सरकार बनते ही सभी वर्गो के कल्याण के लिए कदम उठाया जाएगा

उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में दादरी भिवानी जिले को विकास के क्षेत्र में प्राथमिकता से बजट जारी किया गया लेकिन मौजूदा भाजपा सरकार के दस साल के शासनकाल में इस क्षेत्र के साथ रोजगार, विकास व मुलभूत सुविधाओं में जमकर उपेक्षा बरती गई है। प्रदेश में पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में कांग्रेस सरकार बनते ही सभी वर्गो के कल्याण के लिए कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा शासनकाल में सबसे अधिक बेरोजगारी व भुखमरी बढी है। पूंजीपतियों के दबाव में सरकार कारखानों में उत्पादित सामान को मनमाने भाव पर बेच कर उनको मुनाफा दे रही है वहीं किसान के अनाज के भाव को नाममात्र दरों पर निर्धारित कर भोलेभाले अन्नदाता का अपमान कर रही है जो न्यायसंगत नहीं है। आज प्रदेश में गठबंधन टूटने का दावा किया जा रहा है लेकिन जनता जानती है कि ये लोग केवल दिखावे के लिए अलग होकर मतदाताओं को बरगलाने का प्रयास कर रहे हैं।

कोई किसान तो कोई गरीब हितों का हितैषी होने का दावा कर रहा है लेकिन प्रदेश का मतदाता जानता है कि इन दोनों दलों ने सरकार में रहते हुए केवल अपने स्वार्थ को साधने का काम किया है। प्रदेश का किसान लगातार चार साल से सडक़ों पर बैठा है वहीं बेरोजगार अलग अलग पोर्टल पर अपना ब्यौरा देने के बावजूद निठल्ला बैठने को मजबूर है। इससे किसानों के सामने अपनी लागत की भरपाई करना मुश्किल हो गया है। परेशान किसान बार बार प्रशासन व सरकार से जुड़े जनप्रतिनिधियों को अवगत करवा रहे हैं लेकिन सरकारीतंत्र सारे मामले पर मूकदर्शक बना हुआ है। क्षेत्र की जनता को दोबारा कांग्रेस शासन की याद आ रही है क्योंकी उस समय किसान व नौजवान के हक सुरक्षित रखा।

सब्जियों, खाद्य पदार्थों और फलों की कीमतों ने बिगाड़ा बजट

कांग्रेस नेता जगत सिंह बाढड़ा ने कहा कि सब्जियों, खाद्य पदार्थो और फलों की कीमतों ने घर का बजट ही बिगाडकऱ रख दिया है महिलाओं के लिए घर चलाना दूभर हो गया है। कोई भी सब्जी 60-80 रुपये प्रति किग्रा से कम नहीं है। प्याज खूब रूला रहा है, टमाटर खूब लाल हो रहा है, नीबू, लहसुन, परवल, खीरा के भी भाव चढ़े हुए है। पहले प्याज 60 रुपये पहुंच गया था जो अब 80 और कुछ शहरों में तो 100 रुपये प्रति किग्रा तक पहुंच गया है। लहसुन 300 पार हो गया है, नींबू 200 से 250 प्रति किग्रा पहुंच गया है।

आलू 40 से 50 रुपये प्रति किग्रा तक है। परवल, भिंडी, खीरा, घीया, तोरी, अरबी, बींस के भी मिजाज बिगड़े हुए है। अदरक 250 से 300 रुपये तक, शिमला मिर्च 100 रुपये, हरा धनिया 300 रुपये प्रति किग्रा बिक रहे हैं। सब्जियों के भाव फलों पर भारी पड़ रहे हैं। सब्जियां पहुंच से दूर होती जा रही है, मसाले, दाल और अन्य खाद्य पदार्थ तक महंगे होते जा रहे हैं। ऐसे हालात में कहा जा सकता है कि रोम जल रहा है और नीरो बंसी बजा रहा है। कालाबाजारी को लगातार बढ़ावा देने वाली इस भाजपा सरकार को जनता सबक सिखाकर रहेगी और कांग्रेस की सरकार बनने पर जमाखोरी और कालाबाजारी में लिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।