(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारी व जनता द्वारा चुने गए जिला पार्षद, बीडीसी व पंच, सरपंच सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने में सक्षम हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण विकास योजनाओं के लिए भारीभरकम बजट आवंटित किया गया है जिसको निर्धारित समय पर पूरा कर आमजन को सुविधाआएं उपलब्ध करवाने में तत्परता बरतें।
यह बात जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास ने बीडीपीओ कार्यालय में खंड स्तरीय समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक का संचालन जिला परिषद सीईओ प्रदीप कौशिक ने किया तथा बीडीपीओ मनोज कुमार ने क्षेत्र में चल रही विकास परियोजनाओं पर प्रकाश डालते हुए ग्राम पंचायतों के नए प्रस्तावों पर प्रकाश डाला।
जिला परिषद चेयरमैन मंदीप डालावास ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा, चिकित्सा, सडक़ निर्माण, स्वच्छ पेयजल व बिजली आपूर्ति के क्षेत्र में बड़ी धनराशि जारी की है जिसको सभी पंचायत प्रतिनिधि, पंचायत विभाग के अधिकारी संयुक्त सही ढंग से क्रियांवित करवाई जाएगी। सीईओ प्रदीप कौशिक ने पंच, सरपंचों, पंचायत समिति सदस्यों व जिला पार्षदों को सरकार द्वारा दी गई शक्तियों से अवगत करवाया तथा अब तक खंड क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा कर एक एक पंचायत प्रतिनिधि की समस्या सुनी तथा मौके पर ही समाधान किया।
इस अवसर पर पंचायत समिति चेयरमैन प्रतिनिधि आनंद फौजी डालावास, वाईस चेयरमैन सतीश भांडवा, जिला पार्षद व भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ट जिलाध्यक्ष सुनील हड़ौदी, जिला पार्षद अशोक कादमा, पार्षद सुभाष मान, एसईपीओ अशोक कादमा, सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष सरपंच रामचंद्र उमरवास, सरपंच कृष्ण सोनी, सरपंच अशोक मांढी, सरपंच रणबीर रोहिल्ला, रमेश श्यामकलां, सरपंच प्रधुम्र शर्मा, जेई विनोद कुमार, सुनील बंसल इत्यादि सभी विभागों के अधिकारी, पंच, सरपंच जिला पार्षद, पंचायत समिति चेयरमैन व सदस्यों ने भागीदारी की।