Charkhi Dadri News : विशेष स्वच्छता अभियान एवं अन्य विकास कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न

0
118
Review meeting on progress of special cleanliness campaign and other development work concluded
कस्बे के खंड विकास कार्यालय में आयोजित बैठक में भागीदारी करते बीडीपीओ मनोज कुमार।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। बीडीपीओ की अध्यक्षता में स्थानीय खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में विशेष बैठक आयोजित कर खंड में चले रहे विकास कार्यों व 24 जुलाई से 15 अगस्त 2024 चलने वाला विशेष स्वच्छता अभियान की समीक्षा बैठक की।

कस्बे के जुई रोड़ पर आयोजित बैठक में पंचायत समिति चेयरमैन दर्शना देवी ने संबधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। बैठक में मुख्य तौर पर उपस्थित बीडीपीओ मनोज कुमार ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे जन संवाद, मनरेगा, पीडीओई कार्य, एचएसआरएलएम आदि कार्य को प्राथमिकता कार्य में तेजी लाए और निर्धारित समय में पूरा करें। उन्होंने विशेष स्वच्छता अभियान 24 जुलाई से 15 अगस्त तक चलने वाले बारे जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अभियान के लिए अधिकारियों को एक-एक गांव दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि विशेष स्वच्छता अभियान के सफल संचालन के लिए बीडीपीओ को खण्ड स्तर पर व ग्राम सचिव को पंचायत स्तर पर इस कार्यक्रम का नॉडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस अभियान को ग्राम पंचायत के सरपंच, पंच, सामाजिक स्ंास्थाओं, एनजीओ, स्वयं सहायता समूहों, मनरेगा अधिकारी/कर्मचारी, स्कूली छा़त्र-छात्राओं, ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति, यूथ समूह आदि की भागीदारिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वच्छता अभियान के दौरान ओडीएफ. प्लस पर प्रचार-प्रसार की सामग्री वितरित की जाए। सिगंल यूज प्लास्टिक, ग्राम सभा में प्लास्टिक पर प्रतिबंध प्रस्ताव पारित करने, घरेलू स्तर पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबधंन के लिए घरेलू खाद गड्ढें व सोखता गड्ढों का निर्माण करवाने, शौचालयों की रैट्रोफिटिंग, स्कूल एंव आगंनवाडी केन्द्रो पर ठोस एवं तरल कचरा प्रबधंन बारे जागरूकता लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि अभियान के समापन पर स्वच्छता में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकरियों/स्वच्छता कर्मचारियों/ अन्य हितधारकों को सम्मानित किया जाएगा। बैठक में प्रतिनिधि आनंद फौजी, एसईपीओ अशोक कुमार, मणिकांत, सतीश भांडवा, सविता चौधरी, सरपंच कृष्ण सोनी, रमेश काकड़ौली, मोंटी शर्मा, ग्राम सचिव सुनील बंसल, संदीप जाखड़ इत्यादि अनेक गांवों के सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।