Charkhi Dadri News : पंचकूला नंबरदार सम्मेलन के लिए जिम्मेवारी सौंपी

0
72
Responsibility handed over for Panchkula Numberdar Conference
कस्बे की अनाज मंडी में उपमंडल स्तरीय बैठक में मौजूद तहसील क्षेत्र के नंबरदार।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन द्वारा कस्बे में बैठक आयोजित कर 18 अगस्त को पंचकूला में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए सभी पदाधिकारियों को ग्राम स्तर की जिम्मेवारी सौंपी।कस्बे की अनाज मंडी में हलकाध्यक्ष मानबीर श्योराण काकड़ौली की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष राजबीर सिंह हंसावास ने कहा कि प्रदेश के नंबरदार समाज की कुछ मांगे लंबित थी जिन पर सरकार ने सीएम नायबसिंह सैनी के साथ हुई बैठक में सहमति हो गई है।

हरियाणा नंबरदार एसोसिएशन आगामी 18 अगस्त को पंचकूला में राज्य स्तरीय बैठक आयोजित करेगी जिसमें मुख्यमंत्री नायबसिंह सैनी, नंबरदार एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष जिलेसिंह चाहार समेत प्रदेश भर के सभी नंबरदार ज्यादा से ज्यादा संख्या में शरीक होंगे। तहसील क्षेत्र के सभी नंबरदारों ने कहा कि नंबरदार सरकार व समाज के मध्य एक महत्वपूर्ण कड़ी का काम करता है। सरकार ने पिछले चार वर्ष से उनकी मांग पर कोई कदम नहंी उठाया है जिसके बाद अब सरकार ने बहुत सराहनीय फैसला लिया है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से अपील की कि उनकी सभी मांगे बहुत जरुरी हैं और सरकार को तुरंत बजट जारी करना चाहिए।

बैठक में उपमंडल को अलग अलग जोन में बांटकर पदाधिकारियों को हरियाणा रोडवेज की बसों द्वारा पंचकूला कार्यक्रम में नंबरदारों को लाने व ले जाने के लिए जिम्मेवारी दी गई। बैठक में हलकाध्यक्ष मानबीर श्योराण काकड़ौली, देवीलाल सैन, रामकुमार नंबरदार, बलबीर सिंह भांडवा, मनीराम बडराई, कपूर सिंह काकड़ौली, भगवान सिंह दगड़ौली, राजकुमार बाढड़ा,  हरीसिंह, जयसिंह, सज्जन सिंह बेरला, इंदराज निमड,  रामनिवास चांदवास, कुलदीप किष्कंधा, सत्यनारायण भांडवा, सूबेसिंह लाड, महेन्द्र भोपाली, दलीप सिंह कारी, जसवंत धारणी, रामचंद्र जीतपूरा, जितेन्द्र काकड़ौली, धर्मबीर सिंह भारीवास, रोहताश हड़ौदी, गजेसिंह मांढी, जोगेन्द्र जगरामबास, करतार, बलबीर हंसावास, उपेन्द्र जेवली इत्यादि मौजूद रहे।