Charkhi Dadri News : गणतंत्र दिवस की तैयारियां हुई तेज,चारों तरफ की जा है साफ-सफाई

0
86
Republic Day preparations in full swing, cleanliness is being done all around
कस्बे में बलिदान स्मारक में स्वच्छता अभियान चलाते सफाईकर्मी।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गणतंत्र दिवस की तैयारियां तेज हो गई हैं। कस्बे में साफ-सफाई के साथ ही रंग रोगन का काम किया जा रहा है। शुक्रवार को कई कर्मचारी रंगाई पुताई में तो कई साफ-सफाई में लगे रहे। खंड की अनाज मंडी में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाता है। इस पर्व में अब सिर्फ 2 दिन का ही समय बचा है। ऐसे में शहर में तैयारियां तेज हो गई हैं। अनाज मंडी के साथ साथ पूरे शहर को साफ स्वच्छ किया जा रहा है । इसके साथ ही क्रांति चौंक, शहीदी स्मारक,मंडी गेट आदि को सजाने के साथ साथ दीवारों व ध्वजारोहण स्थल की रंगाई पुताई का कार्य कराया जा रहा है।

सफाई अभियान की देखरेख में लगी ग्राम सचिव मुनेश ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने आसपास के लोगों के साथ सफाई अभियान चलाकर गणतंत्र दिवस पर्व की शोभा बढ़ा सकते हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि आप अपने मोहल्ले में स्वच्छता अभियान अवश्य चलाए और कुछ समय सफाई कार्य में लगाकर पर्यावरण को साफ स्वच्छ बनाने में अपना योगदान अवश्य करें। इस अवसर पर ग्राम सचिव हेमंत, मुनेश, नृपेंद्र, मंजीत कुमार, सुमन, निशा, सुभाष, विनोद आदि मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : गांव गोपी जगरामबास को जोडऩे वाले दो गांवों के मुख्य रास्ते पर खड़ा बिजली का पोल, विभाग ने हटाने के लिए पैसे मांगे