(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। पेरिस के पैरा औलंपिक 2024 के गोल्ड मेडलिस्ट नितेश लुहाच का आज बाढड़ा पहुंचने पर प्रशासन व सामाजिक संगठनों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। उनको एसडीएम कार्यालय से उनकेे पैृतक गांव तक खुले वाहन में विजयी जुलूस के साथ ले जाया गया जहां देशभक्ति से जुड़े गानों के साथ उनका जगह-जगह भव्य अभिनंदन किया गया।

उपमंडल कार्यालय में पैरा औलंपिक 2024 के गोल्ड मेडलिस्ट नितेश लुहाच का पंचायत समिति चेयरमैन आनंद फौजी की अध्यक्षता में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम सुरेश दलाल ने कहा कि इस रेतीली मिट्टी के लाडले ने अपनी कठोर परिश्रम के चलते आज भारत का नाम विश्व भर में एक नंबर पर चमकाने का काम किया है। इस जैसे बिरले ही युवा होते हैं जिन्होंने रेल हादसे के बाद भी मन मसोस कर बैठने की बजाए कड़ी मेहनत के बलबूते आज देश की झोली में स्वर्ण पदक डालने का इतिहास रचा है। भारत की युवा पीढी जो निश्चय कर लेती है उस लक्ष्य को पार करके ही दम लेती है। हमारी युवा पीढी खेल, खेत व सीमा पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाती है।

बाढड़ा से नांधा तक विजयी जुलूस निकालते गोल्ड मेडलिस्ट नितेश लुहाच।

गांव नांधा निवासी भूतपूर्व नौ सैनिक विजेन्द्र सिंह ने बताया कि उनके बेटे नितेश कुमार ने पैरा गेम्स के एशियन गेम्स में चार पदक व विश्व चैंपियनशीप में तीन पदक जीतने के अलावा अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय स्तर के पैरा बेडमिंटन खेलों में सैंकड़ों पदक जीत चुका है और पिछले चार वर्ष से पेरिस पैरा ओलंपिक्स 2024 बेडमिंटन खेल के लिए पसीना बहा रहा था और मौजूदा खेलों में वह पेरिस में पैरा बेडमिंटन के मेंस सिंगल एसएल 3 के ग्रूप स्टेज ए के फाईनल मुकाबले में ब्रिटेन के डेनियल बेथेल के साथ तीन मुकाबलों में से प्रथम व अंतिम मुकाबले में एकतरफा 21-18-23, व विरोधी डेनियल को 14-21-21 के मुकाबले में विजेता बनकर गोल्ड मैडल जीतने में कामयाब रहे। नितेश कुमार के की ऐतिहासिक जीत पर उनके गांव में खुशी का माहौल बना हुआ है।

मुख्य क्रांतिकारी चौक पर शहीदों को नमन करने के बाद रंग गुलाल उड़ाते हुए गांव नांधा तक 15 किलोमीटर विजयी जुलूस निकाला गया। अभिनंदन कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के डिप्टी डायरेक्टर गिरीराज सिंह, कोच राकेश पांडेय, ईएसआईसी दिनेश कुमार, दी केन्द्रिय सहकारी बैंक चेयरमैन सुधीर चांदवास, पंचायत समिति चेयरमैन आनंद फौजी, जिला पार्षद सुभाष मान, मांगेराम जाखड़, ठेकेदार मंजीत नांधा, अजीत सिंह, बैंक मेनेजर सुभाष लुहाच, योगेश पूनिया, नितेश के ताऊ गुणपाल, वेदपाल सिंह निजि सचिव उतर पश्चिम रेलवे जयपूर, आशा, निशा, उषा देवी, रामबीर सिंह, दादा रामौतार, चित्रशाल, चाचा राजेश, रामप्रकाश, सतेंद्र, जयसिंह भाई मनजीत, राहुल, प्रवेश, जितेंद्र, अंकित ताई वेदकौर, चाची सुशीला, शशि देवी, गायत्री देवी दादी बीरमती देवी, रोशनी देवी, अमित चांदवास इत्यादि मौजूद रहे।