(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। हरियाणा के चरखी दादरी जिले के गांव रामलवास में अवैध खनन और जल दोहन पर रोक लगाने की मांग को लेकर के ग्रामीणों का धरना दशहरे के दिन भी जारी रहा। इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। ग्रामीणों का कहना है कि शीघ्र ही उनकी मांग पर संज्ञान ले।
बता दें कि रामलवास के ग्रामीण बीते एक माह से भी अधिक समय से धरना दे रहे हैं। धरनारत ग्रामीणों ने शनिवार को बताया कि उनके गांव के माइनिंग क्षेत्र में अवैध माइनिंग और जल दोहन के कारण भूमिगत जलस्तर गहराता चला जा रहा है।
मंडराने लगा है पेयजल संकट का खतरा
ग्रामीणों का कहना है कि भविष्य में उनके समक्ष पेयजल संकट का खतरा मंडराने लगा है। वे बार-बार प्रशासन को इससे अवगत करवा चुके हैं। लेकिन उनकी मांग पर संज्ञान नहीं लिया गया। जिसके चलते उन्होंने विधानसभा चुनाव का भी बहिष्कार किया था। लेकिन इसके बावजूद प्रशासन द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया है। जिसके चलते वे त्योंहार के दिन भी धरना देने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि चाहे दशहरा हो या दीपावली जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी उनका धरना लगातार जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : बुराई पर अच्छाई की जीत का सबसे बड़ा उदाहरण है दशहरा: श्रीभगवान