Charkhi Dadri News : जेल अधीक्षक रहते राम रहीम को नहीं दी पैरोल, विपक्षी हार देखकर जनता को कर रहे भ्रमित: सुनील सांगवान

0
231
Ram Rahim was not given parole when he was jail superintendent, he is confusing the public after seeing the opposition defeat: Sunil Sangwan
रोड शौ करते भाजपा प्रत्याशी व पूर्व जेल अधीक्षक सुनील सांगवान।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी।  दादरी से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व जेल अधीक्षक सुनील सांगवान ने रोहतक जेल के अधीक्षक रहते गुरमीत राम रहीम को 6 बार पैरोल देने के लग रहे आरोपों को लेकर खुलकर जवाब दिये। कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान तीन बार राम रहीम की पैरोल रिजेक्ट करने की सिफारिश की थी। रही बात 6 बार पैरोल देने की, उस बारे डिविजनल कमिश्नर द्वारा संज्ञान लिया जाता है और उनके द्वारा ही पैरोल देने का प्रावधान है। जेल अधीक्षक के रूप में सामान्य प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाता है।

चरखी दादरी से भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्व जेल अधीक्षक सुनील सांगवान को उम्मीदवार बनाने के बाद शुक्रवार को वे पहली बार वे घर लौटे और उनका अनेक स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। बौंद कलां मंदिर में पहुंचकर सुनील सांगवान ने अपने पिता सतपाल सांगवान व भाजपा पदाधिकारियों के साथ माथा टेका। गाडिय़ों के काफिले के साथ वे ढोल-नगाड़ों के बीच गांव-गांव पहुंचे जहां उनका ग्रामीणों द्वारा फूल-मालाओं के साथ स्वागत करते हुए पूरा सहयोग व समर्थन देने का आश्वासन किया। ग्रामीणों ने सुनील सांगवान के मैदान में आने के बाद एक तरफा माहौल बताया और स्पष्ट किया कि भाजपा ने सही समय पर सही फैसला लिया है।

बता दें कि सुनील सांगवान हरियाणा सरकार में रहे पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के बेटे हैं और कुछ दिन पहले ही जेल विभाग से वीआरएस लेकर भाजपा ज्वाइन की थी। भाजपा ज्वाइन करने के अगले ही दिन उनको दादरी से उम्मीदवार बनाया है। सुनील सांगवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भाजपा से उम्मीदवार की घोषणा के बाद मेरी जीत देखकर विपक्ष द्वारा राम रहीम का मामला गलत रूप से पेश किया जा रहा है। उनके पिता की विरासत में मिले कार्यकर्ताओं व भाजपा द्वारा अपने कार्यकाल में किये विकास को लेकर वे लोगों के बीच पहुंचेंगे। पार्टी संगठन के अलावा दादरी की जनता का उनके साथ पूरा आशीर्वाद है। पिता सतपाल सांगवान की हमेशा दादरी के विकास की सोच रही है। विकास को लेकर ही हलके का प्रतिनिधित्व करते हुये विकास करवाया है। इस बार भाजपा की टिकट से वे दादरी में जीत का रिकार्ड बनायेंगे। देर रात तक सुनील सांगवान ने दादरी शहर के स्वामी दयाल धाम, सांगू धाम पर माथा टेका और गोलागढ में स्व. बंसीलाल की समाधि पर पहुंचकर पुष्प अर्पित किये। इस दौरान उनके साथ अनेक पार्टी नेता व हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।