Charkhi Dadri News : यदुवंशी मंदौला में हर्षोल्लास से मनाया गया रामनवमी और दशहरा का त्योहार

0
104
Ram Navami and Dussehra festival celebrated with enthusiasm in Yaduvanshi Mandaula
कार्यक्रम में भाग लेने वाले नन्हें बच्चे।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। यदुवंशी शिक्षा निकेतन मंदौला में रामनवमी और दशहरा का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया द्य इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक के बच्चों के बीच फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और रामायण के किरदारों में अपने- अपने अभिनय प्रस्तुत किए।

कनिष्क दीक्षित और अभिनव के ने एक लघु पंचवटी के सोने के हिरन वाला दृश्य प्रस्तुत किया जिसने सबको रोमांचित किया तो छात्रा तृषा ने माता सीता के संवाद प्रस्तुत कर माता सीता की निर्भीकता और श्री राम के प्रति अपने प्रेम भक्ति को दर्शाया द्य इस कार्यक्रम में सभी बच्चों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। विद्यालय प्राचार्य नरेंद्र यादव और डीन श्री नौरंग लाल ने सभी विद्यार्थियों की सराहना की और सभी को रामनवमी व दशहरे की बधाई दी और कहा यह बुराई का अंत और अच्छाई की जीत का त्योहार होता है।

हमारे देश की संस्कृति में त्योहारों का काफी महत्व है। भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था तथा देवी दुर्गा ने नवरात्रि एवं दस दिन के युद्ध के उपरांत महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी द्य हम सबको भी इन त्योहारों से सीख लेकर अपने मन से अहंकार को निकाल कर सबके साथ मिलजुल कर रहना चाहिए। इस प्रकार के कार्यक्रमों में सभी बच्चों को बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए जिससे बच्चों को भारतीय संस्कृति का ज्ञान हो।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : नल नील सेतु निर्माण व लक्ष्मण युद्ध में मच्र्छा होने का किया मंचन