Charkhi Dadri News : चरखी दादरी के रक्तवीर परिवार को रेवाड़ी जिले में किया सम्मानित

0
70
Raktaveer family of Charkhi Dadri honored in Rewari district
आयोजित कार्यक्रम में रक्तवीर परिवार को सम्मानित करते आयोजक।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। रविवार को कृष्णा आदर्श कॉलेज ऑफ एजुकेशन बहोतवास भौन्दू, रेवाड़ी में हरिचरण पटवारी व एजुकेशन के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर के दौरान रक्तवीर परिवार चरखी दादरी के संयोजक राजेश सोनी और सदस्य पवन लोहरवाड़ा को रक्तदान के क्षेत्र में किए गए सराहनीय कार्यों की बदौलत स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। सम्मान पाकर राजेश सोनी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए आगे भी ऐसे मानव हितकारी कार्यों को करते रहने का संकल्प लिया।

राजेश सोनी ने बताया कि वे रक्तदान की मुहिम को पिछले 6 साल से लगातार आगे बढ़ा रहे हैं। आज उनकी टीम में हरियाणा के अलावा राजस्थान, दिल्ली, पंजाब व जम्मू कश्मीर के युवा भी सक्रिय सदस्य हैं। जो सिर्फ एक कॉल पर कहीं भी अपने खर्चे पर पहुंचकर रक्तदान करते हैं। राजेश सोनी को समाज के लिए उनके अद्भुत और उनकी उपलब्धियों को देखते हुए रविवार को कृष्णा आदर्श कॉलेज ऑफ एजुकेशन बहोतवास भौन्दू, रेवाड़ी द्वारा स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।राजेश सोनी ने उपस्थित लोगों को अपने संदेश में कहा कि रक्तदान करना चाहिए, इससे शरीर अच्छा होता है, रक्तदान करके देखो अच्छा लगता है, इससे आप लोगों को जिंदगी देकर उनके परिवार को रोशन कर सकते हैं।

रक्तदान करने की विभिन्न प्रकार की फैली भ्रांतियों पर ध्यान न देते हुए युवाओं को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए क्योंकि रक्तदान करने का कोई नुकसान नहीं है और ना ही शरीर पर ही कोई दुष्प्रभाव पड़ता है बल्कि रक्तदान करना फायदेमंद है। वहीं वैज्ञानिकों के काफी रिसर्च करने के बाद आज तक रक्त बनाने का कोई विकल्प नहीं मिल पाया है। इसलिए मनुष्य को रक्तदान करके मानवता का धर्म निभाते हुए पुण्य का भागी बनना चाहिए। आगे राजेश सोनी ने कहा कि जीवन में रक्तदान करने से अच्छा कोई दान नहीं है। लोगों के दान किए हुए रक्त से जरूरतमंदों की जिंदगी बचाई जाती है। ऐसे में हर मनुष्य को समय-समय पर रक्तदान करने की आवश्यकता है ताकि आपके दान किए हुए रक्त से किसी को नई जिंदगी मिल सके।