(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। पवित्रता का प्रतीक रक्षाबंधन आपसी संबंधों को स्नेह की डोरी में बांध मजबूत बनाता है। यह उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कादमा शाखा में रक्षाबंधन के पावन पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने व्यक्त किए। कार्यक्रम में पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रणसिंह मान व हरियाणा माइनिंग स्टोन क्रेशर के अध्यक्ष सोमबीर घसोला ने शिरकत की। राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने बहनों को कहा कि आज बहनें जब अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधे उस समय उनको नशा मुक्त जीवन जीने की दृढ़ प्रतिज्ञा अवश्य कराए। क्योंकि भविष्य के कर्णधार युवा शक्ति नशे रूपी राक्षस के चंगुल में फंसता जा रही है जो चिंता का विषय है बहनों के लिए यह सबसे बड़ी गिफ्ट और सौगात है कि उनका भाई नशीली दवाई ड्रग्स आदि से मुक्त हो नैतिक और चारित्रिक मूल्यों को जीवन में धारण कर समाज के श्रेष्ठ निर्माण में लगा हुआ है यह है सबसे बड़ी बहनों जीवन में खुशी होगी।
ब्रह्माकुमारी वसुधा ने भाइयों को संबोधित करते हुए कहा की आज के दिन भाइयों को अपनी बहनों को विश्वास दिलाना चाहिए कि हम ड्रग्स मुक्त जीवन व्यतीत करेंगे और मानवीय मूल्यों को जीवन में धारण कर समाज उत्थान के कार्य में अपनी शक्ति का सकारात्मक प्रयोग करेंगे तभी हम अपने देश भारत को विश्व गुरु बना सकते हैं। हरियाणा माइनिंग स्टोन क्रेशर के अध्यक्ष सोमबीर घसोला ने कहा कि आज इंसान में इंसानियत की आवश्यकता है यह आध्यात्मिकता के द्वारा ही संभव है तभी सामाजिक सबंध मजबूत हो सकते हैं। पूर्व संसदीय सचिव रणसिंह मान ने कहा कि अगर हमें समाज को बचाना है तो नैतिकता को अपना ना होगा। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि महेश फौजी, जिला परिषद प्रतिनिधि अशोक थालौर, बडराई सरपंच सचिन, किसान सभा अध्यक्ष कप्तान राम अवतार थालौर, पूर्व सरपंच रणबीर थालौर, प्राचार्य हरि किशन राणा, डीएसएम स्कूल निदेशक अरुण सांगवान, पंच सुबे स्वामी, सूबेदार रोहताश सांगवान, पूर्व बैंक मैनेजर ईश्वर सिंह, पूर्व पुलिस अधिकारी रामकुमार इत्यादि सैकड़ो भाई बहनों ने रक्षा सूत्र बंधवा जीवन में मानवीय मूल्यों को अपना समाज को दिव्या व श्रेष्ठ बनाने का दृढ़ संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें : Charkhidadri News : ढाणी खटिकान में सुप्रीम कोर्ट के फैसलें पर खुशी जताई