Charkhi Dadri News : नशा मुक्ति के लिए राजयोग मेडिटेशन रामबाण औषधि: वसुधा बहन

0
158
Rajyoga meditation is panacea for drug addiction Vasudha sister
मेरा गांव नशा मुक्त गांव यात्रा निकालती वसुधा बहन।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। नशा मुक्ति के लिए राजयोग मेडिटेशन रामबाण औषधि है मेडिटेशन हमें आंतरिक रूप से सशक्त बना मनोबल को बढ़ाता है यह उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मेडिकल प्रभाग एवं भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र कादमा-झोझूकलां द्वारा मेरा गांव नशा मुक्त गांव अभियान में कादमा के बस स्टैंड व मुख्य गलियों में नशा मुक्ति यात्रा व झांकी निकाल जीवन को दिव्य गुण और शक्तियों से भरने का संदेश दिया।

इस अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान में झांकी व बड़े-बड़े चित्रों द्वारा नशे से होने वाली हानि और उनसे बचने का सहज तरीका बताया गया

इस मौके पर क्षेत्रीय प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि भारत व विश्व की 21 संस्कृतियों में से 19 संस्कृतियों का नाश नशे के कारण हुआ। ब्रह्माकुमारी बहन ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को नशे की लत से बचाना हम सभी का परम कर्तव्य है क्योंकि नशा नाश की जड़ है घर परिवार व समाज में मूल्यों की गिरावट का मूल कारण नशा है। उन्होंने कहा सकारात्मक सोच और आध्यात्मिक मूल्यों व मेडिटेशन के नियमित अभ्यास से हम अपने जीवन को मूल्य निष्ठ बना समाज को श्रेष्ठ बना सकते हैं। इस अवसर पर नशा मुक्त भारत अभियान में झांकी व बड़े-बड़े चित्रों द्वारा नशे से होने वाली हानि और उनसे बचने का सहज तरीका बताया गया।

झोझूकलां सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ज्योति बहन ने नशा मुक्ति अभियान का संचालन करते हुए आध्यात्मिक मूल्यों से नशा मुक्त गांव बनाने की अपील की। सभी को नशा छोडऩे की शपथ दिलाई। इस अवसर पर पूर्व बैंक मैनेजर ईश्वर सिंह ने ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा युवाओं के चरित्र निर्माण एवं व्यसन मुक्ति जीवन शैली के लिए किया जा रहे हैं प्रयास की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। नशामुक्ति यात्राा में सैकड़ों ब्रह्माकुमार भाई बहनों ने हाथ में स्लोगन पट्टी व झंडे लेकर लोगोंं को नशा छोडऩे के लिए प्रेरित किया।

Charkhi Dadri News : महिलाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा व अधिकारों को लेकर जागरूकता शिविर का किया आयोजन