Charkhi Dadri News : बिलावल में दौड़ स्पर्धा आयोजित

0
111
Race tournament was organized in Bilawal
गांव बिलावल खेल स्पर्धा में भागीदारी करने वालेे खिलाड़ी।
  • मटका दौड़ में सुखवंती ने पहला लक्ष्मी ने प्राप्त किया दूसरा स्थान

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। खंड के गांव बिलावल में दीपावली पर्व और लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस पर ग्राम पंचायत द्वारा युवाओं की दौड़ का आयोजन करवाया गया। स्कूल खेल मैदान में आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में महिलाओं की मटका दौड़ का भी आयोजन किया गया। बिलावल खेल मैदान में आयोजित खेल प्रतियोगिता में मुख अतिथि के रूप में सरपंच अनिल कुमार ने पहुंचकर विजेता प्रतिभागियों को नकद राशि भेंट कर सम्मानित किया।
कोच नशीब सिंह के निर्देशन में आयोजित इस दौड़ प्रतियोगिता में 100, 200, 400 और 1500 मीटर में अंडर-14 और अंडर- 17 वर्ग में लडक़े और लड़कियों के मुकाबले आयोजित करवाये गए।

लडक़ों के वर्ग में अंडर-14 में 1500 मीटर दौड़ में नितिन, 400 मीटर में रोहित , 200 मीटर में रोहित कुमार और 100 मीटर में हर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर -17 में मनित, इशांत, ललित और ऋषि ने क्रमश: 1500, 400, 200 और 100 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। लड़कियों के 400 मीटर के मुकाबले में भावना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महिलाओं की मटका दौड़ में सुखवंती ने पहला, लक्ष्मी ने दूसरा और सावित्री ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान के लिए इक्कीस सौ रूपए, दूसरे स्थान के लिए ग्यारह सौ और तीसरे स्थान के लिए पांच सौ रूपए की इनामी राशि प्रदान की गई।

इस अवसर पर सरपंच अनिल कुमार ने विजेता धावकों को सम्मानित करते हुए कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ खेल प्रतियोगिताओं में भी भाग लेना चाहिए। इससे शारीरिक और मानसिक विकास होता है। प्रतिभागी बच्चे बधाई के पात्र हैं। इस तरह के आयोजन बच्चों में बेहतर करने का जुनून पैदा करते हैं, जो भविष्य में हमारे गांव और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।उन्होंने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर कोच नशीब, पवन, असीन, धर्मेन्द्र और हरपाल आर्य को प्रतियोगिता के संयोजन के लिए ग्राम पंचायत द्वारा स्मृति चिह्न देकर के सम्मानित किया। इस अवसर पर सोम, पवन, धर्मेंद्र, प्रदीप, जयचंद, सूबे सिंह, बलबीर, धर्मपाल, सतपाल फौजी, महाबीर, राममेहर, मा. साधुराम इत्यादि काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।