(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। महिला महाविद्यालय झोझू कलाँ में हिन्दी विभाग द्वारा संत शिरोमणि रविदास जयंती के उपलक्ष्य में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों की 40 छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने रविदास जी के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं, उनके सामाजिक योगदान व शिक्षा के महत्व पर आधारित प्रश्नों के उत्तर दिए।

इस प्रतियोगिता में कुल 9 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में टीम बी की छात्राओं-सुबीता कुमारी, शिवानी, प्रिया व मनीषा ने प्रथम, टीम ए की छात्राओं-दीपावली, तमन्ना, बबीता व प्रीति ने द्वितीय व टीम सी की छात्राओं-ज्योति, जोनिका, मुस्कान व अन्जू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्या व हिन्दी विभागाध्यक्ष डा. मन्जू सांगवान ने विजेता छात्राओं को पुरूस्कार व प्रशस्ति देकर सम्मानित किया व अन्य भागदारी करने वाली छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें इसी प्रकार प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि रविदास जी के उपदेश आज भी समाज में समानता और एकता के संदेश को प्रसारित कर रहे हैं। उनका जीवन हमें आपसी मतभेद को विस्मृत कर वसुधैव कुटुम्बकम की भावना की प्रेरणा देता है। हिन्दी विभाग से डा. सुमित्रा कुमारी, डा. पूनम सांगवान, श्रीमती रीना, सुमन ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इस अवसर पर गणित विभागाध्यक्ष डा. शर्मिला कुमारी, भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ. रीना देवी व अन्य छात्राएं उपस्थित रही।

Charkhi Dadri News : खंड के आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पीटीएम बैठकें आयोजित