Charkhi Dadri News : समाधान शिविरों में जन शिकायतों का किया जाये त्वरित समाधान: एसडीएम

0
66
Quick resolution of public complaints should be done in Samadhan camps SDM
शिविर में समस्या सुनते एसडीएम आशीष सांगवान।

(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। समाधान शिविर में आज एसडीएम आशीष सांगवान ने जनसमस्याओं को सुनकर उनका निवारण करवाया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त और लंबित शिकायतों का प्राथमिकता से समाधान करते हुए परिपालना रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए ।

लघु सचिवालय सभागार में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित हुए समाधान शिविर में एसडीएम आशीष सांगवान ने जन शिकायतों को सुनकर कहा कि समाधान शिविरों के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा जनसमस्याओं का संतोषजनक निदान करवाया जा रहा है। जिससे आम नागरिक भी काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं।

केवल पारिवारिक एवं द्विपक्षीय विवादों के जो मामले अदालत में लंबित हैं, उस पर जिला प्रशाशन फैसला नहीं ले सकता क्यूंकि यह माननीय न्यायालय के कार्यक्षेत्र में है । उन्होंने कहा कि सीवरेज, बिजली आपूर्ति, पेयजल, सडक़ निर्माण, अवैध कब्जे, रास्तों की पैमाइश करवाना आदि समस्याओं का निवारण कुशलतापूर्वक किया जा रहा है।आशीष सांगवान ने कहा कि समाधान शिविर में परिवार पहचान-पत्र, राशन कार्ड बनवाना, आधार कार्ड अपडेट करवाने, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाने आदि शिकायतों का भी लगातार निवारण किया जा रहा है। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।