Charkhi Dadri News : जनता का रूझान कांग्रेस की ओर: रब्बू पंवार

0
203
Public's inclination towards Congress: Rabu Panwar
ग्रामीणों से मिलते युवा कांग्रेस नेता रब्बू पंवार।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। युवा कांग्रेस नेता रब्बू पंवार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद से हरियाणा में जनता का रूझान कांग्रेसकी ओर हो गया है। अब विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता कांग्रेस को पूर्ण बहुमत देगी और भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री बनेंगे। कांग्रेस सरकार बनते ही प्रदेश में अमन-चैन कायम होने के साथ-साथ विकास का रिकार्ड कायम होगा।

रब्बू पंवार ने रविवार को गांव इमलोटा में ग्रामीणों से चर्चा कर जनसमस्याएं जानी। ग्रामीणों को उनके समक्ष बताया कि हर वर्ष बारिश का पानी खेतों में जमा होने से जहां खेती बंद हो गई वहीं बिजली-पानी के लिए काफी परेशानियां हो रही हैं। रब्बू पंवार ने विश्वास दिलाया कि इस बार कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रमुखता से क्षेत्र की जनसमस्याओं का निदान करवाया जाएगा। साथ ही कहा कि इस बार भाजपा की कुनीतियों के खिलाफ कांग्रेस की सरकार बनाने में सहयोग करें, ताकि विकास को आगे बढ़ाया जा सके।

रब्बू पंवार ने अपने जन्मदिन पर पौधा लगाते हुए लोगों को भी पौधे लगाने का आह्वान किया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच धर्मवीर सिंह, पूर्व सरपंच ओम प्रकाश, इंदरजीत फौजी, जगबीर, बबलू, अनिल, प्रदीप, संदीप, दीपक, हितेश, फुलकुमार, रोहतास, सुरेश, जोगिंद्र इत्यादि मौजूद रहे।