Charkhi dadri News : इनेलो बसपा कार्यक्रम के लिए जनसंपर्क अभियान 2 से

0
124
Public relations campaign for INLD BSP program from 2nd
कस्बे की अनाज मंडी में रैली स्थल की जगह का जायजा लेते इनेलो बसपा प्रतिनिधिमंडल।

(Charkhi dadri News) बाढड़ा। इनेलो बसपा के लोकसभा सतर के लिए 11 अगस्त को कस्बे की अनाज मंडी में होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इनेलो जिलाध्यक्ष विजय पंचगावां व बसपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश खोरड़ा की अगुवाई में दोनों दलों के कार्यकर्ता संयुक्त रुप से 2 अगस्त से ग्रामीण जनसंपर्क अभियान शुरु करेंगे। कार्यक्रम के आयोजन स्थल पर आज सभी तैयारियों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी गई है।

यह जानकारी इनेलो कार्यालय प्रभारी राम अवतार बाढड़ा ने दी। उन्होंने बताया कि 2 अगस्त को हल्का बाढड़ा के इनेलो और बसपा के कार्यकर्ताओं के ग्रामीण दौरे शुरु होंगे। दौरे के दौरान आमजन को आगामी 11 अगस्त को लोकसभा भिवानी महेंद्रगढ़ कार्यक्रता सम्मेलन अनाज मंडी बाढड़ा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। दौरे में जिले के इनेलो व बसपा के  सभी हल्का प्रधान, सभी सेलो के पधाअधिकारी, जॉन अध्यक्ष, सभी कार्यकत्र्ता मौजूद रहेंगे। संयुक्त टीम 2 अगस्त को गांव घसोला, रामनगर, मोड़ी, मकडानी, मकडाना, चिडिय़ां, नोसवा, दातोली, दूधवा, छिल्लर, बलकरा, मंदोला, मंदोली, कलियाणा का दौरा कर लोगों से रुबरु होंगे। उन्होंने बताया कि इनेलो जिलाध्यक्ष विजय पंचगावां, प्रदेश संगठन सचिव आनंद श्योराण व बसपा जिलाध्यक्ष ने आज मंडी परिसर का दौरा कर कार्यक्रम के लिए टेंट लगाने, पार्किंग सुविधा व पेयजल के लिए अलग अलग पदाधिकारियों की जिम्मेवारी तय की गई है। आज के दौरे में बसपा प्रदेश महासचिव कृष्ण जमालपुर, इनेलो प्रदेश महासचिव आंनद श्योराण, बसपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश, इनेलो युवा हल्का अध्यक्ष कालू घसोला, इनेलो किसान सैल जिला अध्यक्ष दलबीर, सतबीर, राजेश, बंशी डांडमा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Charkhi dadri News : किसान-मजदूर सम्मान एवं न्याय  पदयात्रा का पहला आयोजन बाढड़ा में: राजू मान 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निर्वाचन आयोग ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त संशोधन अभियान शेड्यूल में किया बदलाव : डीसी

यह भी पढ़ें: Kururkshetra News : गांव हथीरा में जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत