(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिस प्रकार के हालात आज पूरे हरियाणा में आम नागरिकों के सामने आ चुके है, वो उनके जीवन को अत्यंत ही विकट बना रहे है। एक जनविरोधी सरकार अपने पिछले दस साल के कार्यकाल से जिस प्रकार प्रत्येक आम नागरिकों के हितों पर कुठारघात कर अपना मनमाना रवैया अपना रही है, इसे सहन करने के मूड में अब कोई नहीं है। अब बदलाव का वक्त है जिसका आगाज दादरी जिले की पदयात्रा के साथ होगा।
यह बात कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की बैठक के दौरन सभी को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व चेयरमैन अजीत सिंह फौगाट ने कही। आज दादरी में आयोजित कार्यकर्ता बैठक में चुनावी अभियान का शंखनाद करते हुए सैंकड़ों कार्यकर्ताओं व अन्य गणमान्य नागरिकों के साथ चर्चा हुई । बैठक में 17 जुलाई से जन-आशीर्वाद-पदयात्रा शुरू करने का निर्णय लिया गया।
दादरी हल्के के अधूरे विकास व हक के लिए निकाली जाएगी पदयात्रा
अजीत फौगाट ने बताया कि यह पदयात्रा दादरी हल्के के अधूरे विकास व हक के लिए निकाली जाएगी। इसके जरिए पूरे जिले के हर एक गांव तक पहुंचा जाएगा, प्रत्येक आम नागरिक की समस्या को सुन व समझा जाएगा व इसे पूरे जोर शोर से बडे मंच पर उठाने का काम किया जाएगा। आज की बैठक में सरपंच जोगिंद्र, अरूण सराफ, हेमंत यादव मिसरी, अनिल परमार बौंद, बिजेंद्र शर्मा, सुनील सांगवान चरखी, राजा फोगाट, सतबीर फोगाट प्रधान, सुरेश पुनिया डोहकी, नरेंद्र बलौदा, सुभे सिंह, प्रमोद सांगवान डोहकी, संजय सांगवान डोहका,हैप्पी सांगवान अटेला, राजेन्द्र सांगवान डोहकी, रेखा मदान, अनिता, राजेंदर सारंगपुर, डॉ सुशील गोयल, सोनू पूर्व सरपंच समसपुर, अनिल सरपंच तिवाला, राजेश सरपंच साहुवास, आनंद फौजी, सुधीर पैंतवास, रविंद्र बीडीसी चरखी, नरेश पैंतावास, कुलवंत रंगा, नवदीप भागवी, रविंद्र धानिया, जयभगवान घिकाड़ा, संदीप सौंफ, डॉक्टर चंदन, बलजीत बिरही, बिंदर रानीला, मनफूल पांडवान, मनोहर मनोचा, सुनील परमार बौंद सहित अन्य साथी मौजूद रहे।