Charkhi Dadri News : अनिश्चतकालिन धरने पर बैठे जनस्वास्थ्य विभाग ठेकेदारों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

0
111
Public Health Department contractors sitting on indefinite strike submitted memorandum to the Deputy Commissioner
उपायुक्त राहुल नरवाल को ज्ञापन सौंपते जनस्वास्थ्य विभाग के ठेकेदार।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जनस्वास्थ्य विभाग में ठेकेदारों की बकाया पेमेंट व अन्य समस्याओं को लेकर अभियंता के कार्यालय समक्ष यूनियन जिला प्रधान व पूर्व चेयरमैन प्रीतम बलाली की अगुवाई में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन एक माह से अधिक समय पूरा कर चुका है लेकिन आज तक भी ठेकेदारों की समस्यांए बरकार है जिसके चलते उनहे अनेक तरह की परेशानियों से दो चार होना पड रहा है। न तो सरकार न ही विभाग के उच्च अधिकारी उनकी बात को गंभीरता से ले रहे है जिसके कारण समस्याएं अधिक बढ गई है।

आज ठेकेदारों द्वारा जिले के नवनियुक्त उपायुक्त राहुल नरवाल से उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात की गई

अपनी समस्याओं को लेकर आज ठेकेदारों द्वारा जिले के नवनियुक्त उपायुक्त राहुल नरवाल से उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात की गई। इस दौरान नसीब व सुखबीर घसौला, राकुमार दूधवा, सुनील गौरिया की अगुवाई में अपनी परेशानियों से संबंधित ज्ञापन भी उन्हें सौंपा गया। इसके साथ ही उनके जरिए प्रदेश सरकार को इसे प्रेषित करवाते हुए मांग उठाई गई कि उनकी परेशानियों को जल्द से जल्द हल करवाया जाए।

अपने ज्ञापन के दौरान जोगेंद्र मकड़ाना, चरण सिहं बिरही कलां, अजय भागवी, ओमप्रकाश बिगोवा सहित सभी ठेकेदारों ने बताया कि आज एक माह से अधिक उनके धरने को समय हो चुका है। प्रदेश स्तर तक साथी आकर आवाज उठा चुके है। इसके अलावा दादरी के ठेकेदार प्रदेश सरकार के जनस्वास्थ्य मंत्री बनवारी लाल से उनके निवास स्थान बावल पर जाकर मिल चुके है और अपनी बात को विस्तार से रख चुके है, उन्हें भी मांगों का ज्ञापन दे दिया गया था लेकिन कोई हल नहीं निकला है।

एक माह के दौरान स्थानीय विधायक, विभाग के उच्च अधिकारियों सहित प्रदेश मंत्री ने भी सिर्फ आश्वासन दिया कि उनकी परेशानियों को जल्द दूर कर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नही है।
इस दौरान ठेकेदारों ने जिला उपायुक्त को अपने ज्ञापन के माध्यम से मेंटिनेंस एस्टीमेट व इनकी पेमेंट को सहित अन्य सभी मामलों में हो रही देरी व लापरवाही को लेकर विस्तार से अवगत करवाया व उनकी समस्याओं को हल करवाने की मांग रखी। इस मौके पर रामभगत बंसल व महेंद्र दादरी, उमेद मोरवाला, आनंद पूर्व सरपंच पैंतावास, हरिकिशन व राजेश, प्रीतम झामरी, कृष्ण जगरामबास, रामबिलास शर्मा पातुवास, सहित अन्य ठेकेदार उपस्थित थे।