(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। महिला एवं बाल विकास विभाग की सीडीपीओ सुनीता सांगवान के दिशा निर्देश पर जिला समन्वयक सरिता फोगाट के नेतृत्व में आज बाढड़ा खंड में मेगा अभिभावक शिक्षक बैठकों का आयोजन किया गया।इस विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत खंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अभिभावक बैठकों का आयोजन हुआ, जहां माता-पिता को उनके बच्चों के प्रारंभिक विकास और शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। आंगनबाड़ी केंद्रों पर अभिभावकों को आमंत्रित कर बच्चों के साथ विभिन्न गतिविधियां कराई गईं, जिससे वे बच्चों की सीखने की प्रक्रिया को बेहतर ढंग से समझ सकें।
कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों को शिक्षा के पेड़ की अवधारणा से अवगत कराया गया और उन्हें शिक्षा शपथ दिलाई गई कि वे प्रतिदिन अपने बच्चों की पढ़ाई और समग्र विकास के लिए समय निकालेंगे। ग्राम कुब्जा नगर, बेरला, पिचोपा खुर्द में सीडीपीओ सुनीता सांगवान, सुपरवाइजर रीनू रानी ने आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा किया। वहां उन्होंने अभिभावकों के साथ चर्चा कर प्रारंभिक शिक्षा और विकास के महत्व पर प्रकाश डाला।
इसके अलावा, रॉकेट लर्निंग टीम के सुलेखा और सभी सुपरवाइजर्स मीना, अनीता,सुशीला, सुनीता, मंजू, नीलम और सीमा ने भी विभिन्न स्थानों पर जाकर आंगनबाड़ी अभिभावक बैठकों का सफल आयोजन सुनिश्चित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय मे प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा की महत्ता को बढ़ावा देना और अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना था। इस दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुशीला श्योराण, शील काकड़ौली, अनिता देवी, रेखा, सुमन देवी, ममता इत्यादि मौजूद रही।
Charkhi Dadri News : वालीबाल स्पर्धा में बहल ने बिठन को मात दी