• भूतपूर्व सैनिकों, किसान संगठनों ने पहलगाम घटना पर रोष जताया

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला कर 27 लोगों को मौत के घाट उतारने पर क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिकों के नेतृत्व में किसान व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने गहरा रोष जताया तथा कस्बे में केंडल मार्च व रोष मार्च निकाल कर मुख्य क्रांतिकारी चौक पर पाक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने राष्ट्रपति, रक्षा मंत्री व गृहमंत्री को मांगपत्र भेजकर आंतकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग भी की।

कस्बे के किसान भवन में हरियाणा एक्स सर्विसमेन लीग जिलाध्यक्ष राजेश श्योराण की अगुवाई में आयोजित रोष प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व कैप्टन भीमसिंह द्वारका ने कहा कि भारत के पास विश्व की सबसे मजबूत व आधुनिक सेना होने के बावजूद पाक की बार बार की नापाक हरकतों पर लगाम न लगाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। पहलगाम की घटना ने पूरे विश्व को झकझोर कर दिया है और यह पाक की कायरतापूर्ण हरकत है जिसके दोषियों को तत्काल कड़ी सजा मिलनी चाहिए। हमार सेना मजबूती से देश की सीमाओं की रक्षा कर रही है लेकिन कुछ लोग अलग अलग रास्तों से कश्मीर पहुंच कर देश का अमन चैन खराब कर रहे हैं जो बहुत ही निंदनीय है।

पाक समर्थित आंतवादी बार बार भारत में अशांति पैदा कर रहे हैं लेकिन हर बार कोरे आश्वासन देकर सरकार उनको पूरी तरह खत्म करने से परहेज नहीं करे बल्कि धरातल पर उतरकर दुश्मनों का सफाया करे। बैठक में दो मिनट का मौन रखकर वहां पर मारे गए लोगों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। रोष प्रदर्शन में कप्तान दुलीचंद बेरला, कप्तान देशराम काकड़ौली, पहलवान विरेन्द्र बडराई, भाकियू अध्यक्ष हरपाल सिंह भांडवा, ओमप्रकाश उमरवास, गिरधारी मोद, रणधीर सिंह हुई इत्यादि मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : गांव चांदवास पहुंची सीबीआई भ्रष्टाचार शाखा की टीम