(Charkhi Dadri News)बाढड़ा। गांव पिचौपा कलां के खनन क्षेत्र में बकाया रायल्टी देने की मांग को लेकर चल रहे धरने के छह दिन पूरे होने के बाद भी प्रशासन द्वारा सुध न लेने पर पंचायत प्रतिनिधियों ने गहरा रोष प्रकट किया है और भाकियू के युवा अध्यक्ष रवि आजाद ने दावा किया कि जल्द ही बड़ी महापंचायत आयोजित कर आंदोलन को बड़ा रोष प्रदर्शन करने के लिए रणनीति बनाई।

गांव पिचौपा कलां के माईंनिंग जोन में भाकियू जिलाध्यक्ष हरपाल सिंह भांडवा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला प्रशासन के वसूली के आदेश के बावजूद खनन करने वाली कंपनी द्वारा ग्राम पंचायत को दस प्रतिशत रायल्टी न देने के विरोध में आज छटे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा और प्रशासन पर ग्रामीणों के कंपनी पर करोड़ों रुपए डकारने के बावजूद कदम न उठाने का आरोप लगाते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। भाकियू के युवा अध्यक्ष रवि आजाद ने कहा कि आज आंदोलनकारी ग्रामीणों ने बताया कि एक अगस्त को माईंनिंग के कर्मचारियों ने कहा था कि 10 अगस्त तक बोली का दस प्रतिशत पंचायत के खाते में डाल दिया जाएगा लेकिन  कंपनी दस प्रतिशत नहीं देना चाहती है। ग्रामीणों ने धरनास्थल पर फैसला लिया है कि जब तक माईंनिंग कंपनी बोली का दस प्रतिशत पंचायत के खाते में जमा नहीं करवाती है तब तक माईंनिंग का काम बंद रखा जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि कंपनी नियम अनूसार कार्य करें और राशि जमा करवाए तो उसे कार्य करने दिया जाऐगा नहीं तो उसे खनन क्षेत्र में कार्य नहीं करने दिया जाएगा।

खनन कंपनी जानबूझ कर नियमों का उल्लंघन कर ग्राम पंचायत को नुकसान पहुंचा रही है। ग्रामीण कंपनी को बार बार रायल्टी का दस फिसदी जमा करवाने की अपील कर रहे हैं लेकिन ठेकेदार अपनी मनमानी से उनकी मांग को दरकिनार कर अपनी धौंस दिखा रहे हैं जो न्यायसंगत नहीं है। एक तरफ तो केंद्र व प्रदेश सरकार ग्राम पंचायतों के अधिकार बढाकर सामुदायिक योजनाओं से कुछ हिस्सा उनके विकास के लिए जारी करती हैं लेकिन यहां पिचौपा कला खनन क्षेत्र में कंपनी ग्रामीण विकास की राशि हडप रही है। सभी ग्रामीणों को एक सितंबर को पंचायत आयोजित कर सर्वसम्मति से फैसला लिया कि जब तक माईंनिंग कंपनी द्वारा बोली का दस प्रतिशत पंचायत को नहीं दिया जाएगा तब तक माईंनिंग को बंद कर बेमियादी धरना प्रदर्शन शुरु किया जाए। आगामी दो दिन में फैसला न होने पर बेमियादी धरना प्रदर्शन पर क्षेत्र के सभी पंच, सरपंचों व मौजिज ग्रामीणों की बड़ी महापंचायत बुलाकर खनन कंपनी के साथ साथ जिला प्रशासन के खिलाफ कठोर फैसला लेने की चेतावनी दी। आज के धरने पर भाकियू जिलाध्यक्ष हरपाल सिंह भांडवा, सामाजिक कार्यकर्ता डा. राजेंद्र सिंह, पूर्व सरपंच बलवंत सिंह, ठेकेदार सत्यवीर, जयवीर, राजेश, रामौतार, सुरजभान, भीम सिंह,  रामधन नंबरदार, सरपंच प्रतिनिधि अशोक कुमार, ग्रामीण डा. राजेंद्र सिंह, भीम सिंह, पप्पू, संजय कुमार, जसवंत, वेदप्रकाश, सुरेंद्र, सुनील, धर्मवीर आदि ग्रामीण मौजूद रहे।