Charkhi Dadri News : पिचौपा कलां पहाड़ी क्षेत्र में 23 वें दिन भी जारी रहा धरना

0
1
Protest continues for 23rd day in Pichopa Kalan hill area
खनन क्षेत्र में धरनारत पिचौपा कलां के ग्रामीण।
  • उपायुक्त के आश्वासन के बावजूद समाधान होने पर ग्रामीणों में रोष, जल्द लेंगे कड़ा फैसला

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव पिचौपा कलां के पहाड़ी जोन में जिला उपायुक्त कार्यालय के वसूली के आदेश पत्र के बावजूद खनन करने वाली कंपनी द्वारा ग्राम पंचायत को दस प्रतिशत रायल्टी न देने पर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन 23 वें दिन भी जारी रहा। क्षेत्र की अनेक खाप प्रतिनिधियों व किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने पहुंच कर प्रशासन पर ग्रामीणों के कंपनी पर करोड़ों रुपए कुंडली मार कर बैठने के बावजूद कदम न उठाने का आरोप लगाते हुए दो बार उपायुक्त से गुहार लगाने व बैठक के बाद भी समाधान न होने पर जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
गांव पिचौपा कलां पहाड़ के खनन क्षेत्र में सरपंच बलवंत सिंह की अध्यक्षता में संचालित धरने को संबोधित करते हुए पिचौपा कलां पहाड़ क्रेशर एसोसिएशन अध्यक्ष विजय सांगवान ने कहा कि खनन क्षेत्र की रायल्टी पर ग्राम पंचायत का वाजिब हक है और पंचायतीराज में यह बजट विकास योजनाओं पर खर्च किया जाना जरुरी है। जिला प्रशासन को इसमें हस्तक्षेप करते हुए समाधान करना चाहिए वरना चुनाव के बाद वह आंदोलनकारियों की मजबूत पैरवी कर उनका हक सवाया करके दिलवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि खनन कंपनी जानबूझ कर नियमों का उल्लंघन कर ग्राम पंचायत को नुकसान पहुंचा रही है। ग्रामीण कंपनी को बार बार रायल्टी का दस फिसदी जमा करवाने की अपील कर रहे हैं लेकिन ठेकेदार अपनी मनमानी से उनकी मांग को दरकिनार कर अपनी धौंस दिखा रहे हैं जो न्यायसंगत नहीं है। एक तरफ तो केंद्र व प्रदेश सरकार ग्राम पंचायतों के अधिकार बढ़ाकर सामुदायिक योजनाओं से कुछ हिस्सा उनके विकास के लिए जारी करती हैं लेकिन यहां पिचौपा कला खनन क्षेत्र में कंपनी ग्रामीण विकास की राशि हडप रही है। सभी ग्रामीणों को एक सितंबर को पंचायत आयोजित कर सर्वसम्मति से फैसला लिया कि जब तक माईंनिंग कंपनी द्वारा बोली का दस प्रतिशत पंचायत को नहीं दिया जाएगा तब तक माईंनिंग को बंद कर बेमियादी धरना प्रदर्शन शुरु किया जाए। आज आंदोलनकारी ग्रामीणों ने बताया कि एक अगस्त को माईंनिंग के कर्मचारियों ने कहा था कि 10 अगस्त तक बोली का दस प्रतिशत पंचायत के खाते में डाल दिया जाएगा लेकिन कंपनी दस प्रतिशत नहीं देना चाहती है।

ग्रामीणों ने धरनास्थल पर फैसला लिया है कि जब तक माईंनिंग कंपनी बोली का दस प्रतिशत पंचायत के खाते में जमा नहीं करवाती है तब तक माईंनिंग का काम बंद रखा जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि कंपनी नियम अनूसार कार्य करें और राशि जमा करवाए तो उसे कार्य करने दिया जाएगा नहीं तो उसे खनन क्षेत्र में कार्य नहीं करने दिया जाएगा। ग्रामीणों ने प्रशासन को पत्र लिख कर बकाया रायल्टी दिलाने की मांग की है। धरने पर डा. राजेन्द्र सिंह, पूर्व सरपंच दलबीर गांधी, भागमत, रवि, संदीप, विजय कुमार, कुलदीप सिंह, आनंद, राज कुमार हड़ौदी, राजकरण, डॉ दिलबाग अमीर सिंह, सुनील,शिव कुमार, हरेन्द्र,पाडन रणधीर, कमलेश भैरवी, सुरेश कुमार, डा. राजेंद्र, पवन कुमार, सोन,भीम सिंह, अर्जुन शर्मा, संदीप कुमार, बीडीसी जसवंत सिंह, सुबेसिंह, सोनू नंबरदार, रामधन नंबरदार, ग्रामीण डा. राजेंद्र सिंह, भीम सिंह, पप्पू, संजय कुमार, वेदप्रकाश, सुरेंद्र, सुनील, धर्मवीर आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : एशियन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल विजेता का पैतृक गांव में भव्य स्वागत

Charkhi Dadri News : दादरी में आर्मी अफसरों की ट्रेनिंग के लिए आर्मड फोर्सेज प्रिपरेशन इंस्टीट्यूट खोलेंगे: सुनील सांगवान

Charkhi Dadri News : परिजनों की स्मृति में इस प्रकार से रक्तदान शिविर लगाना सच्ची श्रद्धांजलि होती है: लोहारू एसडीएम