Charkhi Dadri News : पोषण जागृति माह के तहत आयोजित किया गया कार्यक्रम

0
74
Program organized under Nutrition Awareness Month
गोद भराई कार्यक्रम में भाग लेती महिलाएं।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण जागृति माह के अंतर्गत गांव बलाली में गोद भराई कार्यक्रम व अन्नप्राशन दिवस का आयोजन भी किया गया। जिला में 8 अगस्त से लेकर 10 सितंबर 2024 तक पोषण जागृति माह के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां की जाएंगी जैसे की महिला गोष्टी, साइकिल रैली, प्रभात फेरी, पोषण रैली, गोद भराई, अन्नप्राशन, स्वस्थ बालक बालिका प्रतिस्पर्धा, रेसिपी प्रतियोगिता, एक पेड़ मां के नाम व पौधारोपण जैसी कई प्रकार की गतिविधियां गांव स्तर, ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर करवाई जाएगी। पोषण जागृति माह का उद्देश्य पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और जन आंदोलन व जन भागीदारी के माध्यम से स्वस्थ भोजन की आदतों को बढ़ावा देना है।

महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला परियोजना अधिकारी गीता सहारण ने बताया कि इन गतिविधियों से गांव स्तर पर जागरूकता फैलाई जाती है ताकि देश में फैल रहे कुपोषण को दूर किया जा सके। कुपोषण एक गंभीर समस्या है इसको सहीट खान-पान व नियमित स्वास्थ्य जांच से दूर किया जा सकता है। साथ ही बरसात का मौसम चल रहा है सभी से अनुरोध है कि एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाएं। कार्यक्रम का सफल संचालन सुपरवाइजर दीर्घा, सुपरवाइजर सुमन लता, राजवीर, पोषण कोऑर्डिनेटर रिंकू, कुमारी नेहा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ज्योत्सना व अंतिम के द्वारा किया गया। आंगनबाड़ी सहायिका कमलेश, अनीता, सुमन भी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रही।