Charkhi Dadri News : ग्राम सचिव सुनील बंसल की सेवानिवृति पर कार्यक्रम आयोजित

0
123
Program organized on retirement of village secretary Sunil Bansal
ग्राम सचिव सुनील बंसल की सेवानिवृति कार्यक्रम में अभिनंदन करते पंचायत प्रतिनिधि।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। विकास एवं पंचायत विभाग में कार्यरत ग्राम सचिव सुनील बंसल की 35 वर्ष की सरकारी सेवा के बाद आज बीडीपीओ परिसर में सेवानिवृति कार्यक्रम आयोजित कर उनकी सेवाओं के लिए अभिनंदन किया गया।

खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में ग्राम सचिव सुनील बंसल की सेवानिवृति पर सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष शमशेर पंचगावां की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीपीओ स्वाति अग्रवाल ने कहा कि कोई भी कर्मचारी भले ही विभाग की शान होता है लेकिन उसकी ईमानदार, स्पष्ट कार्यशैली उनका मान-सम्मान को बढाती है। सुनील कुमार ने अपनी लंबी सेवा के दौरान प्रदेश के अनेक जिलों में काम कर ग्रामीण विकास योजनाओं का काम किया है और उनकी मेहनती सोच के कारण हर जगह सम्मान पाया है।

उनके कामकाज से हमें भविष्य के लिए सीख लेनी चाहिए। पंचायत प्रतिनिधियों व अनेक सामाजिक संगठनों ने उनको रामचरितमानस व अनेक धार्मिक पुस्तकें व अन्य स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम में एसईपीओ अशोक कुमार, कनिष्ट अभियंता विनोद कुमार, सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष शमशेर पंचगावां, पूर्व अध्यक्ष सूबेदार रामचंद्र उमरवास, ठेकेदार मंजीत काकड़ौली, सरपंच सोमेश जेवली, राकेश बाढड़ा, बलजीत कारी, ग्राम सचिव मुनेश देवी, सरपंच रणबीर रोहिल्ला, प्रदुमन शर्मा, एडवोकेट कुलबीर श्योराण, सविता चौधरी, मोंटी बाढड़ा, इंदराज काकड़ौली इत्यादि मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला से मिले नवनियुक्त प्रदेश महासचिव विजय पंचगावां