(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। प्रो. सविता श्योराण ने जेवली, हड़ौदा, हड़ौदी, मांढी, जगरामबास, बाढड़ा में डोर टू डोर प्रचार अभियान चला कर कांग्रेस पार्टी के लिए वोट माँगे।प्रो. सविता श्योराण ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हर वर्ग दुखी है और शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत चीजों पर इसका कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने बताया कि पुरे हरियाणा विशेषकर समस्त दादरी जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था का बुरा हॉल है। पुरे दादरी जिले में एक भी सरकारी या प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज नहीं है।

बाढड़ा में कोई पॉलिटेक्निक नहीं है, दादरी जिले में सरकारी नर्सिंग का कॉलेज नहीं है जो इस बात को इंगित करता है कि वर्तमान सरकार का शिक्षा की तरफ कोई ध्यान नहीं है। इसी प्रकार स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल है। पुरे बाढड़ा के किसी भी सरकारी हस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा नहीं है और एक्स-रे हेतु कोई रेडिओग्राफर नहीं है। दवाओं की आपूर्ति इतनी काम है कि किसी भी मरीज को पूरी दवाएं कभी भी सरकारी हस्पताल द्वारा उपलब्ध नहीं करवाई जा रही हैं। इस सरकारी की नीतियों से सभी वर्ग त्रस्त हैं और जनता बदलाव का मन बना चुकी है। प्रो. सविता श्योराण ने बताया की प्रचार अभियान के दौरान लोग इस बार कांग्रेस पार्टी की सरकार हरियाणा में बनवाने का आश्वासन दे रहे हैं और हरियाणा में निश्चय ही बदलाव आएगा।