Charkhi Dadri News : जिला स्तर पर प्राचार्यों एवं शिक्षकों को किया गया सम्मानित

0
207
Principals and teachers were honored at the district level
शिक्षकों को सम्मानित करते मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी संजीव काजला।

(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण एवं जिला शिक्षा विभाग चरखी दादरी की ओर से शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें शैक्षणिक कार्यों के साथ साथ क़ानूनी साक्षरता मिशन के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न अधिकारियों, प्राचार्यों एवं शिक्षकों को सम्मानित किया।

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से हर वर्ष 5 सितम्बर को जिला स्तर पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इसके अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में स्थापित कानूनी साक्षरता क्लब में उत्कृट कार्य करने वाले क्लब इंचार्ज एवं सम्बंधित प्राचार्यों को सम्मानित किया जाता है। वीरवार को पीडब्लूडी रेस्ट हॉउस के साभागर में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजीव काजला ने उपस्थित शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आप समाज को नई दिशा दिखाने का पुण्य कार्य कर रहे हैं। वास्तव में आप शिक्षक ही राष्ट्र निर्माता हैं।

समाज में बहुत से ऐसे उदाहरण हैं जहाँ शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं पहल से बच्चों को नई जिंदगी मिली है

आप वे शिक्षक हैं जो पढ़ाई के साथ साथ कानूनी जागरूकता मिशन के तहत उत्कृष्ट कार्य करते हुए बच्चों को क़ानून का पाठ भी पढ़ा रहे हैं। समाज में बहुत से ऐसे उदाहरण हैं जहाँ शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं पहल से बच्चों को नई जिंदगी मिली है। जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा फ़ौगाट ने बताया कि लीगल लीटरेसी मिशन के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कार्यशालाओं एवं शिविरों का आयोजन कर न केवल विद्यार्थियों बल्कि शिक्षकों एवं अधिकारियों को भी समय समय पर जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने तीन विद्यालय प्राचार्यों नरेश तोमर, शमशेर सिंह एवं गिरिजा का उदाहरण देते हुए बताया कि इनके प्रयास एवं पहल से हमारी बेटियों की जिंदगी में नई रोशनी आयी। सम्मान समारोह में तीनों खंड शिक्षा अधिकारियों सहित 4 प्राचार्यो एवं 17 शिक्षकों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी दादरी राजबाला मलिक, बीईओ बौद कलां राजबाला फौगाट, बीईओ बाढड़ा जलकरण सिंह, जिला कोर्डिनेटर डॉ. सतीश साहू सहित विभिन्न राजकीय एवं निजी विद्यालयों के क्लब इंचार्ज उपस्थित रहे।