Charkhi Dadri News : प्राथमिक शिक्षक संघ ने लंबित मांगों को लेकर भरी हुंकार

0
127
Primary teachers union raised hue and cry over pending demands
प्राथमिक शिक्षक संघ चरखी दादरी जिला अध्यक्ष मा. शमशेर सिंह रुदड़ौल।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। हरियाणा प्राथमिक शिक्षक संघ चरखी दादरी जिला कार्यकारिणी ने आपात बैठक आयोजित कर सरकार से शिक्षकों की लंबित मांगों को पूरा करने की मांग की। सभी शिक्षकों को 11 जुलाई व 16 जुलाई के रोष प्रदर्शन कर प्रदेश के सीएम नायबसिंह सैनी को ज्ञापन भेजने के अभियान में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी का आह्वान किया गया।

प्राथमिक शिक्षक संघ चरखी दादरी जिला अध्यक्ष मा. शमशेर सिंह रुदड़ौल ने कहा कि शिक्षकों की मांगों को अधिकारी वर्ग द्वारा जानबूझ कर दरकिनार करना न्यायंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षक संघ की लंबित मांगें जिसमें जेबीटी शिरक्षकों का सामान्य स्थानांतरण ड्राईव जल्दी शुरु करने, 2011 बैच के शिक्षकों को ग्रह जिला देने पर आभार करते हुए महिला व दिव्यांग शिक्षकों को घर के समीप तैनाती देने, जेबीटी से टीजीटी पर सभी विषयों के शिक्षकों की पदौन्नति करने, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, छात्र शिक्षक अनुपात 25 पर एक करने, रेशनेलाईजेशन के नाम पर 337 स्कूलों को बंद करने की प्रक्रिया पर रोक लगाने, दाखिला प्रक्रिया को और आसान बनाने, जेबीटी शिक्षकों को गैर शेक्षणिक कामों से मुक्त करने, चिकित्सकों को चिकित्सा अवकाश प्रदान करने, रक्तचाप से मृत्यु होने पर 10 दिन का अवकाश, चिकित्सा लाभ लेने के लिए माता पिता की वार्षिक आय की शर्त को 42 हजार से बढाकर एक लाख अस्सी हजार करने, एसीपी मेडिकल बिल, जैसी मांगों पर सरकार चुप्पी साधे हुए है जिसपर मंथन कर अब सरकार से सीधा हक लेने के लिए संघर्ष किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि प्राथमिक शिक्षक संघ की राज्य कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि 11 जुलाई को सभी शिक्षक खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से प्रदेश के सीएम नायबसिंह सैनी को ज्ञापन भेजेंगे। इस अभियान में बाढड़ा खंड अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बूरा को बीईओ कार्यालय बाढड़ा,  बोंद खंड अध्यक्ष अश्वनी कुमार को बीईओ कार्यालय बोंद पहुंच कर ज्ञापन सौंपने की जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसे अलावा 16 जुलाई को प्रदेश स्तर पर खंड स्तर से लेकर व राज्य स्तर पर ज्ञापन देकर अपने हितों की रक्षा की जाएगी। उन्होंने सभी शिक्षकों से इस कार्यक्रम में बढचढकर भागीदारी की अपील की है। बैठक में प्राथमिक शिक्षक सुधीर डांगी, भूपेन्द्र सिंह, पूर्व प्रधान राजबीर रांगी, जिला महासचिव स्नेहा, जिला कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश, हरपाल आर्य, मनोज यादव, अशोक अटेला, दादरी हलकाध्यक्ष अनिल कुमार, सुरेन्द्र बूरा, अश्वनी कुमार, सोमबीर सिंह इत्यादि सैंकड़ों जेबीटी शिक्षक मौजूद रहे।