(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ-470 के दादरी जिला प्रधान शमशेर सिंह के नेतृत्व में प्राथमिक शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर खंड शिक्षा अधिकारी बाढड़ा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बाढड़ा में अध्यापकों ने नारेबाजी करते हुए सामान्य तबादलों  और अंत: जिला स्थानांतरण प्रक्रिया शीघ्र आरंभ कर प्राथमिक अध्यापकों के तबादले करने की मांग की। अध्यापकों ने कहा कि हाल ही में विभाग द्वारा जारी सरप्लस अध्यापकों को प्रतिनियुक्ति पर समायोजित करने की आड़ में विभाग द्वारा पूरे राज्य में 337 विद्यालयों को बंद किया जा रहा है।

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ इसका घोर विरोध करता है। ज्ञापन में पीआरटी से टीजीटी पर शीघ्र पदोन्नतियां की जाएं और इसके बाद तबादला प्रकिया शुरू की जाए। वर्ष 2016 से पहले प्राथमिक अध्यापकों के लिए म्यूच्यूअल बदली का प्रावधान था, जिसमें दो अलग-अलग जिलों, विद्यालयों मे कार्यरत शिक्षकों को विभाग द्वारा आपसी उनकी सहमति का शपथ पत्र लेकर उनका आपस में म्यूचुअल स्थानांतरण कर दिया जाता है।

म्यूच्यूअल स्थानांतरण का प्रावधान विभाग पुन: लागू किया जाए। इसके अलावा ज्ञापन में छात्र दाखिला प्रक्रिया को सरल बनाए जाने, पुरानी पेंशन बहाली, चिकित्सा अवकाश प्रदान करने की मांग रखी गई। इस अवसर पर सोमबीर जगरामबास, सोमबीर जांगड़ा, अजय,ओमप्रकाश, कुलदीप, तरुण, संजय, रामबीर, जसबीर, मनोहरलाल, संदीप, विनोद व संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।