• गांव में प्लेटफार्म न होने से खरीद में पैदा होगी अड़चनें, विभाग चार दिन में तैयारी पूरी करने का दावा किया
    आठ बिक्री केन्द्रों पर होगी गेहूं खरीद, विभाग ने तैयारी शुरु की

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। प्रदेश के खाद्धय एवं पूर्ति विभाग ने प्रदेश में 1 अप्रैल से होने वाली गेहूं खरीद के लिए जिले में आठ खरीद केन्द्र स्थापित करने का फैसला लिया है। आधी अधूरी तैयारियों के साथ दादरी, बाढड़ा, झोझू कलां के अलावा खरीद एजेंसियों ने चार साल बाद फिर से अबकी बार ग्रामीण क्षेत्र में भी अस्थाई गेहूं खरीद केन्द्र शुरु करने का फैसला लिया है। ग्रामीण क्षेत्र में बिना प्लेटफार्म के कच्चे परिसर में ही गेहूं खरीद की संभावना है जिसको लेकर सरकार पर दबाव बना हुआ है वहीं पिछली बार के हालात याद करा किसानों की चिंता भी बनी हुई है।

चरखी दादरी जिला मुख्यालय की बड़ी मंडी के अलावा बाढड़ा, झोझूकलां व बोंद में सुविधाओं केनाम पर हालात बहुत खराब हैं

चरखी दादरी जिले के 1 लाख 12 हजार एकड़ में गेहूं की फसल बोई गई है जिसका मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण किया गया है। चरखी दादरी जिला मुख्यालय की बड़ी मंडी के अलावा बाढड़ा, झोझूकलां व बोंद में सुविधाओं केनाम पर हालात बहुत खराब हैं। पिछली बार रबी सीजन की फसलें सरसों की खरीद देरी से शुरु होने के कारण बाढड़ा क्षेत्र के किसानों ने अपना गेहूं मंडी की बजाए सतनाली रोड़ स्थित बस स्टेंड परिसर में उतार दिया और डेढ माह तक बस स्टेंड जाम रहा जिस पर खरीद कार्य की समीक्षा करने पहुंचे अतिरिक्त मुख्य सचिव से परिवहन विभाग के अधिकारियों को खूब खरी खरी सुननी पड़ी।

अब की बार परिवहन विभाग ने पहले ही हाथ खड़े कर दिए जिसके बाद खरीद एजेंसियों ने बड़े बड़े गांवों में अस्थाई खरीद केन्द्र संचालित करने का फैसला लेते हुए बधवाना, छपार, कादमा, बेरला में नए खरीद केन्द्र चयनित किए गए हैं। खरीद एजेंसियों ने अनाज खरीद कर उसको वेयरहाऊस तक पहुंचाने के लिए दो एजेंसियों को जिम्मेवारी सौंपी है लेकिन उनके टेंडर को लेकर दो दिन से खींचतान होने की सुचना है। अस्थाई खरीद केन्द्र के रुप में गांव कादमा, बेरला, छपार, बधवाना में तैयारी करने को लेकर खरीद एजेंसियों के पसीने छूट रहे हैं।

Charkhi Dadri News : होशियार गोपी निर्विरोध डायरेक्टर निर्वाचित्त