Charkhi Dadri News : प्रज्ञा विद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न

0
3
Pragya Vidyalaya's annual function concludes with pomp and show
भांडवा के प्रज्ञा विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह में हरियाणवी संस्कृति कार्यक्रम में भागीदारी करती छात्राएं।

(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव भांडवा के प्रज्ञा विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह व बाल दिवस कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया जिसमें छात्राओं ने हरियाणवी संस्कृति से जुड़ी रचनाएं पेश कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रबंधक कमेटी ने कार्यक्रम व बोर्ड एवं नीट, एनडीए परीक्षाओं में अव्वल आने वाले मेद्यावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
गांव भांडवा के प्रज्ञा वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 30 वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक युद्धवीर सिंह, सदाराम डबास व प्रधान कृष्ण जेवली ने मां सरस्वती के दीप प्रज्जवलन के साथ किया। विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए आयोजित अन्तरसदनीय प्रतियोगिताओं जैसे रंगोली, कार्ड मेकिंग, वेस्ट मटेरियल यूटिलाइजेशन,साइंस मॉडल, क्विज, सुलेख प्रतियोगिता व विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को पारितोषिक किया गया । रंगोली प्रतियोगिता में चिंकू, चचंल प्रथम स्थान पर, सीवी रमन हाऊस द्वितीय स्थान पर रहीं। कार्ड मेकिंग में जानहवी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई प्रथम और सानवी मंगल पांडे हाऊस द्वितीय स्थान पर रहीं।

दो सौ मीटर दौड़ में सोमबीर मंगल पांडे हाऊस प्रथम, लक्ष् जगदीश चंद्र बोस द्वितीय, विज्ञान माड्ल स्पर्धा मेंसिमरन प्रगति मंगल पांडे हाऊस प्रथम, सोम्या, दिव्या वीर सावरकर हाऊस द्वितीय रही। विद्यालय के निदेशक युद्धवीर सिंह अहलावत ने कहा कि प्रज्ञा संस्था 30 वर्षों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों में प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रही है। प्राचार्य संजय कुमार ने बताया 30 वर्षों से स्टेट बोर्ड में लगातार टॉप टेन सूची में विद्यालय अव्वल रहने के बाद अब विद्यालय को सीबीएसई से सम्बद्धता मिल गई है जो बच्चों के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर वीरेंद्र साहू, सत्यवान, राजबाला, और मंजू देवी इत्यादि उपस्थित थे।

छोटे छोटे बच्चों ने भाव विहोर कर दिया

बाल दिवस पर बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। छोटे-छोटे बच्चों ने विभिन्न आकर्षक एवं मोहक कविताओं से सबको भाव -विभोर कर दिया। खेल प्रतियोगिताओं में भी बच्चों ने अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया। मप्रधान कृष्ण जेवली ने बाल स्वच्छता का संदेश देते हुए बच्चों को अपने स्कूल, घर व आस पास के प्रवेश की स्वच्छता पर बल दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए प्रतिभावान विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरण किया।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : विधायक उमेद पातुवास ने वन रैंक वन पेंशन, अग्रिवीर योजना के युवाओं को को दोबारा रोजगार योजना के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार का जताया आभार