(Charkhi dadri News) बाढड़ा। श्री श्री 1008 बाबा स्योनंद दास महाराज मंदिर डांडमा में उनकी 57 पुण्यतिथि पर में भंडारे व जागरण का आयोजन किया गया । जागरण में श्रृद्धालु बाबा श्योनन्द महाराज के भंजनों पर खूब झूमें ढ्ढ दिन भर भंडारे में श्रृद्धालुओं की भीड़ लगी रही । बाबा के भक्तों ने मंदिर परिसर में पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया । खंड के गांव डांडमा में श्री श्री 1008 बाबा श्योनन्द दास महाराज मंदिर मेले में कुश्ती दंगल भी आयोजित किया गया । इस अवसर पर मंदिर परिसर को बहुत आकर्षक तरीके से सजाया गया था। श्रृद्धालुओं ने दूर्र-दूर से पैदल पहुंच कर बाबा से मन्नते मांगी ।
बाबा श्योनन्द दास महाराज मंदिर में दर्शन करने पहुंचे मुख्य रूप से समाज सेवी महादेव बलाली ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन में पहुंचने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। मंदिर में पहुंचने से मन को आत्मिक शक्ति मिलती है । हमारे हिन्दू धर्म में इस प्रकार के आयोजनों का विशेष महत्व है । मंदिरों में मेले और कुश्ती दंगल आयोजित करवाना हमारी संस्कृति का हिस्सा है। हिन्दू धर्म में विशेषकर हमारे क्षेत्र में क्षेत्रीय देवी -देवताओं की बहुत मान्यता है। समाज सेवी महादेव बलाली का मंदिर परिसर पहुंचने पर मंदिर कमेटी व ग्राम वासियों ने बाबा श्योनन्द दास महाराज का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर महाराज सुशील गिरी, महाराज राकेश गिरी,सरपंच आंनद कुमार, मुन्ना सेठ, जयभगवान जांगड़ा,ओमबीर सैन, अनिल प्रजापत, विकास श्योराण, नवीन कुमार,हरकेश सांगवान, अजीत सिंह धानक आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Mahindergarh News : श्रीकृष्णा स्कूल सीहमा में एक पौधा अपनी मां के नाम कार्यक्रम के तहत किया पौधारोपण
यह भी पढ़ें: Charkhi dadri News : महिला बाल विकास विभाग की खंड स्तरीय स्पर्धा में खंड की दो सौ महिलाओं ने भाग लिया
यह भी पढ़ें: Jind News : बीमारियों से ग्रस्त वयक्ति ,टीवी पर योग गुरू रामदेव को योग करता देख किया योग