(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। आज हरियाणा सद्भाव, सौहार्द, समान विकास, समरसता के साथ-साथ उन बदलावों का साक्षी है, जिनसे हर आदमी का जीवन सरल, सुगम और सुरक्षित हुआ है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी जी के कुशल नेतृत्व में जनसेवा और जनता के बीच न केवल बेहतर व्यवस्था बनाने का काम किया गया है, बल्कि ऐसी व्यवस्था देने का प्रयास किया गया है, जिसमें जन-जन को योजनाओं और सेवाओं का सरल तरीके से लाभ प्राप्त हो।
हरियाणा वेयर हाऊसिंग कोरपोरेशन के चैयरमैन दिनेश शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस पर बाढड़ा में आयोजित उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ये बात कही। उन्होंने शहीदों को नमन किया और कार्यक्रम में पहुचकर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है और पिछले कुछ सालों में हरियाणा में सकारात्मक बदलाव लाए गए हैं। पूरा हरियाणा सद्भाव, सौहार्द, समान विकास, समरसता के साथ-साथ उन बदलावों का साक्षी है, जिनसे हर आदमी का जीवन सरल, सुगम और सुरक्षित हुआ है।
उन्होंने कहा कि अब हरियाण में प्रमाण पत्र, लाइसेंस और अनुमति देने में अडचन पैदा करने वाले अनेक नियमों और प्रक्रियाओं को खत्म कर दिया गया है। इनसे हरियाणा देश-विदेश के निवेशकों की पहली पसंद बन गया है। उद्योग हमारी अर्थव्यवस्था का मूल आधार हैं। इसको देखते हुए हरियाणा के औद्योगिक विकास को गति देने के लिए ईज आफ डूइंग बिजनेस का एक इको-सिस्टम तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उडड्यन को विकसित करने के लिए हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा तैयार किया गया है। इस पर जल्द ही हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी। यह हरियाणा का सबसे बडा एयरपोर्ट होगा। चेयरमैन ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसमें किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने का निर्णय लिया गया है। जिस प्रकार, परिवार पहचान पत्र के डेटा से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे ही मिल रहा है, उसी प्रकार, कृषि क्षेत्र में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल बनाकर किसान को लाभ देने वाली अनेक योजनाओं को जोड दिया गया है। हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने बागवानी फसलों को मौसम की मार से बचाने के लिए मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना शुरू की है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के वीर रणबाकुरों ने हमेशा देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है। आजादी के बाद भी 1962, 1965 व 1971 के विदेशी आक्रमण से लेकर कारगिल युद्ध तक हरियाणा के वीर जवानों ने वीरता की मिसाल पेश करते हुए देश की आजादी को अक्षुण बनाए रखने में निरंतर योगदान दिया है। आज उन सब वीरों को याद करते हुए नमन करने का दिन है।इस अवसर पर उन्होंने उपमंडल में उत्कृष्टï कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों और नागरिकों को सम्मानित भी किया।
उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पहले स्थान के लिए एनीस स्कूल रहडोदा, दुसरे स्थान के लिए जीआरएम स्कूल गोविंदपूरा व तीसरे स्थान के लिए एनीस स्कूल रहडोदा की टीम को सम्मानित किया। इसी प्रकार परेड में श्रीराम स्कूल कांहडा पहले, पुलिस दूसरे और राजकीय मॉडल स्कूल की टुकडी तीसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम में कन्या गुरूकुल पंचगांव का योगा पहले, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय का लेजियम शो दूसरे और कारी धारणी राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय का योगा तीसरे स्थान पर रहा।
कार्यक्रम में जिला परिषद के अध्यक्ष मनदीप डालावास और एसडीएम सुरेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।