(Charkhi Dadri News) बाढड़ा। गांव भांडवा निवासी पूनम शर्मा सुपुत्री रामौतार शर्मा ने यूजीसी नेट परीक्षा में आल इंडिया में 27 वीं रैंक हासिल कर नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए हरियाणा में टापर रही है। उनके बेहतरीन प्रदर्शन पर क्षेत्र के सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उनको बधाई दी है।
कृष्ण प्रधान जेवली ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित राष्टीय पात्रता परीक्षा में भांडवा निवासी पूनम शर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर 27 वीं रैंक हासिल की है। छात्रा पूनम बहुत ही मेद्यावी छात्रा रही है और एमएससी बीएड योग्यता रखती है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की छात्रा पूनम ने यूजीसी परीक्षा में हरियाणा में टापर रहकर इस क्षेत्र का नाम रोश किया है। उनके प्रदर्शन पर छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष विजय मोटू, गांव भांडवा के सरपंच कृष्ण सोनी, नंबरदार सत्यनारायण, समाजसेवी मुकेश जेवली, सीताराम शर्मा, सरपंच विजय हंसावास, सरपंच महाबीर कान्हड़ा, सुनील चेयरमैन, जगतसिंह बाढड़ा, प्रताप शर्मा इत्यादि ने उनको बधाई दी।
यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : पूर्व सरपंच बिजेन्द्र ढिल्लू ने पिता की स्मृति में आर्यसमाज मन्दिर में बनवाया बरामदा