(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। शनिवार को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव सामग्री लेकर सभी पोलिंग पार्टियां संबंधित मतदान केन्द्रों के लिए जा चुकी है। अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचते ही पीठासीन अधिकारी इसकी सूचना संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी को देंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल नरवाल ने बताया कि जिला के दोनों विधानसभा क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को चुनाव सामग्री वितरित कर मतदान केन्द्र के लिए रवाना कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव ड्यूटी में तैनात पीठासीन व पोलिंग अधिकारियों सहित पोलिंग पार्टियों को इलैक्ट्रोनिक्स वोटिंग मशीन, पीठासीन अधिकारी डायरी, सील, ग्रीन पेपर सील, बैलेट पेपर व स्ट्रीप सील आदि दस्तावेज वितरित किए गए।
सभी पोलिंग पार्टियां आज देर सायं तक अपने-अपने संबंधित मतदान केन्द्रों पर पहुंच जाएंगे और शनिवार को प्रात: 7 बजे मतदान शुरू हो जाएगा और सायं-6 बजे तक चलेगा। मतदान की शुरूआत से 90 मीनट पहले प्रत्याशियों के बूथ स्तर के एजेंटों की उपस्थिति में संबंधित पीठासीन अधिकारी द्वारा मॉक पोल भी करवाया जाएगा।उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पीठासीन अधिकारी समय-समय पर मतदान संबंधी जानकारी संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी और चुनाव आयोग को एस.एम.एस. के माध्यम से उपलब्ध करवाते रहेंगे। सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए व्यवस्थाएं की गई हैं।