Charkhi dadri News : मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के ठिकानों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

0
84
Police took major action against the hideouts of drug smugglers
एक मकान में सर्च अभियान चलाते हुए पुलिसकर्मी।

(Charkhi dadri News) चरखी दादरी। जिला पुलिस ने बुधवार सुबह 5 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक जिले में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के ठिकानों पर दबिश देते हुए वहां सर्च अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस की 20 टीमों में 86 पुलिसकर्मी और अधिकारी शामिल रहे। इस दौरान पुलिस ने जिले में एक साथ इस तरह के लोगों के 20 ठिकानों पर दबिश दी। इस बारे में जिला पुलिस प्रवक्ता पवन कुमार ने बताया कि पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए यह विशेष अभियान चलाया गया।

पुलिस की 20 टीमों ने सुबह 5 से दोपहर 12 बजे तक की विशेष कार्रवाई

बुधवार सुबह एसपी पूजा वशिष्ठ के निर्देश पर जिले भर में सुबह 5 बजे यह अभियान शुरू किया गया, जो दोपहर 12 बजे तक चला। टीमों में शामिल पुलिसकर्मियों ने एक साथ 20 ठिकानों पर दबिश दी। इस कार्रवाई के दौरान मादक पदार्थ की तस्करी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान कमल सिंह निवासी छपार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के मकान से 968 ग्राम गांजा बरामद किया गया है तथा शहर दादरी से एक मकान से एक एलईडी टीवी बरामद किया गया। पुलिस टीमों ने इस अभियान के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों से गहनता से पूछताछ की गई।

सूची तैयार कर टीमों ने डाली दबिश

इस अभियान को सफल बनाने के लिए पहले सूची तैयार की गई थी। इन सूची में उन आरोपियों के नाम भी थे जो पहले मादक पदार्थों की तस्करी में गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस की इन स्पेशल टीमों में जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारियों के अलावा डीएसपी हैडक्वार्टर विनोद शंकर, डीएसपी दादरी नरेन्द्र, डीएसपी दादरी भारत भूषण के नेतृत्व में 20 रैडिंग पार्टियां तैयार की गई।

यह बोली एसपी

इस बारे में एसपी पूजा वशिष्ठ ने कहा कि जिले में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा कि अपराधी या तो जिला छोड़ें या अपराध। ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस द्वारा युवाओं को नशीले पदार्थों के खतरे से बचाने के लिए मादक पदार्थ तस्करों व इस अवैध धंधे में शामिल लोगों के खिलाफ अभियान भविष्य में जारी रहेगा। मादक पदार्थ की तस्करी समेत अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर खुफिया नेटवर्क नजर रख रहा है। उन्होंने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों करने वाले की सूचना पुलिस को दें, पुलिस द्वारा उनकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।

यह भी पढ़ें: Charkhi dadri News : किसान-मजदूर सम्मान एवं न्याय  पदयात्रा का पहला आयोजन बाढड़ा में: राजू मान 

यह भी पढ़ें: Yamunanagar News : निर्वाचन आयोग ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त संशोधन अभियान शेड्यूल में किया बदलाव : डीसी

यह भी पढ़ें: Kururkshetra News : गांव हथीरा में जन आशीर्वाद यात्रा का भव्य स्वागत